ETV Bharat / state

पानीपतः ये शॉर्टकट कहीं मौत न बन जाए...जल्दबाजी बिल्कुल न करें - panipat

पानीपत में शॉर्टकट के चक्कर में लोग रेलवे ट्रेक को चल कर पार कर रहें हैं. जीआरपी के जगरूकता अभियान का लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है.

शॉर्टकट के चक्कर में दे रहे मौत को दावत
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 9:17 AM IST

पानीपत: देश के रेलवे मंत्री ने लगातार रेलवे की गिरती दशा को सुधरने का प्रयास किया. लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं, सुविधा होने के बाद भी रेलवे ट्रेक को चल कर पार कर रहे हैं और अपनी मौत को खुद दावत दे रहे हैं.
पानीपत के रेलवे स्टेशन पर फुटओवरब्रिज, अंडर होने के बावजूद भी लोग शॉर्टकट के चक्कर में रेलवे ट्रेक को पार करते हैं. जिसके कारण हर दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है.

क्लिक कर देखें वीडियो

गलत है पर आदत है

रेलवे ट्रेक को पार करते लोगों से जब इस बारे में पूछा गया कि आप लोग ट्रेक क्यों पार करते हो तो लोगों के जवाब बहुत चौंकाने वाले थे. रेलवे ट्रेक को पार करने को गलत बताते हुए कहा कि यह शॉर्टकट पड़ता है. स्कूली बच्चे भी इस तरह से रेलवे ट्रेक को पार करते नजर आ रहे थे.

हम तो समझाते हैं पर लोग नहीं मानते

जीआरपी के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि हम तो लोगों को रेलवे ट्रेक चल कर पार करने के लिए बहुत मना करते हैं. पर लोग हैं कि सुनने को तैयार ही नहीं होते. हम कई बार लोगों को रेलवे ट्रेक पार करते समय पकड़ कर जुर्माना भी करते हैं, पर लोगों पर इसका कोई फ्रक नहीं पड़ता. धर्म सिंह ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे रेलवे ट्रेक को चल कर पार न करें.

पानीपत: देश के रेलवे मंत्री ने लगातार रेलवे की गिरती दशा को सुधरने का प्रयास किया. लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं, सुविधा होने के बाद भी रेलवे ट्रेक को चल कर पार कर रहे हैं और अपनी मौत को खुद दावत दे रहे हैं.
पानीपत के रेलवे स्टेशन पर फुटओवरब्रिज, अंडर होने के बावजूद भी लोग शॉर्टकट के चक्कर में रेलवे ट्रेक को पार करते हैं. जिसके कारण हर दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है.

क्लिक कर देखें वीडियो

गलत है पर आदत है

रेलवे ट्रेक को पार करते लोगों से जब इस बारे में पूछा गया कि आप लोग ट्रेक क्यों पार करते हो तो लोगों के जवाब बहुत चौंकाने वाले थे. रेलवे ट्रेक को पार करने को गलत बताते हुए कहा कि यह शॉर्टकट पड़ता है. स्कूली बच्चे भी इस तरह से रेलवे ट्रेक को पार करते नजर आ रहे थे.

हम तो समझाते हैं पर लोग नहीं मानते

जीआरपी के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि हम तो लोगों को रेलवे ट्रेक चल कर पार करने के लिए बहुत मना करते हैं. पर लोग हैं कि सुनने को तैयार ही नहीं होते. हम कई बार लोगों को रेलवे ट्रेक पार करते समय पकड़ कर जुर्माना भी करते हैं, पर लोगों पर इसका कोई फ्रक नहीं पड़ता. धर्म सिंह ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे रेलवे ट्रेक को चल कर पार न करें.

Intro:रेलवे ट्रेक क्रास कर जानबूझकर मौत को दे रहे लोग निमंत्रण।

शॉर्टकट के चककर में रेलवे ट्रेक पर लोग दे रहे मौत को निमंत्रण।



एंकर -- हर दिन दर्जनों लोग ट्रेन की चपेट में आकर देते हे जान ,हादसा किसी के साथ भी हो सकता हे लेकिन जब लोग खुद दे मौत को निमंत्रण ,पानीपत में सरेआम लोग शॉर्टकट के चककर में रेलवे ट्रेक करते हे पार और हो जाते हे मौत का शिकार , जीआरपी के बार -बार सचेत करने पर भी नहीं मानते लोग ,बच्चे ,बूढ़े और जवान सभी शॉर्टकट चककर में मौत को गले लगाने के लिए कर रहे गलतिया ,

Body:वीओ -- देश के रेलवे मंत्री ने लगातार रेलवे की गिरती दशा को सुधरने का प्रयास किया है लेकिन जनता हे कि सुविधा होने के बाद भी मौत को जबरदस्ती निमंत्रण देने को आतुर हे ,पानीपत के रेलवेस्टेशन पर फुटओवरब्रिज व् नजदीक ही फ्लाईओवर व् अंडर होने के बावजूद शॉर्टकट के चककर में जंक्शन पर रेलवे ट्रेक को पार करते हे ,जिसके कारण हर दिन कोई न कोई हादसा होता हे ,बावजूद इसके कोई भी अपने जीवन को नहीं करना चाहता सुरक्षित ,पानीपत जीआरपी पुलिस व् रेलवे पुलिस लोगो जागरूक भी कर रही हे इसके बावजूद जनता नहीं चाहती सुधरना ,पैदल रेलवे ट्रेक पार करने वाले अपनी गलती भी मानते हे लेकिन गलतिया करने से नहीं करते फरहेज। आखिर कब सुधरेंगे लोग और कब समझेंगे जीवन की कीमत।

Conclusion:बाइट -- धर्म सिंह ,सब इंस्पेक्टर जीआरपी

बाइट --उर्मिला ,प्रिंस , स्थानीय लोग

बाइट -- तेजपाल सिंह , स्थानीय निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.