पानीपत: देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई. हरियाणा के पानीपत में भी पहले चरण में फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. कुछ ऐसी भी स्वास्थ्य कर्मी थे जिन्होंने साइड इफेक्ट के डर की वजह से कोरोना वैक्सीन नहीं लगावाई.
नतीजा ये रहा कि पानीपत पहले चरण का टारगेट पूरा नहीं कर पाया. सिर्फ स्वास्थ्य कर्मचारी ही नहीं बल्कि आम लोगों में भी वैक्सीन को लेकर डर का माहौल है. जिसकी वजह से लोग वैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे हैं.
पानीपत स्वास्थ्य विभाग को रोजाना 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया है, लेकिन दिन भर में 10 से 20 लोग ही वैक्सीन लगवा रहे हैं. खुद स्वास्थ्य विभाग के वर्कर्स भी डरकर पीछे हट रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मान रहे हैं कि शायद लोगों में भ्रम है. ऐसे में स्वास्थ्य कर्मी तो दिन भर इंतजार में रहते हैं कि लोग आएंगे और वैक्सीन लगाई जाएगी.