ETV Bharat / state

पानीपत: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाए दहेज के लिए हत्या करने के आरोप - पानीपत क्राइम न्यूज

पानीपत में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने के आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिजनों ने पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

panipat dowry case
पानीपत: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाए दहेज के लिए हत्या करने के आरोप
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 3:20 PM IST

पानीपत: शहर की पीर कॉलोनी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई. जिसके बाद महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज(Dowry) के लिए हत्या करने के आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि महिला 2 महीने की गर्भवती भी थी.

परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने पहले महिला की हत्या की और फिर उसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में लेकर गए. मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए सास-ससुर, जेठ और ननंद पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी ढाई साल पहले बहुत ही धूमधाम से की थी और अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया था लेकिन वो उसे दहेज का और सामान लाने के लिए प्रताड़ित करते थे.

ये भी पढ़ें: नूंह: दहेज में गाड़ी नहीं मिली तो बहु को उतारा मौते के घाट! दो वर्ष के बच्चे के सिर से उठा मां का साया

महिला के परिजनों ने कुछ दिन पहले ही एक लाख रुपये उनके खाते में भी ट्रांसफर किए थे, लेकिन ससुराल पक्ष द्वारा दहेज का लालच और ज्यादा बढ़ता गया जिसके चलते वो उसे बार-बार परेशान कर रहे थे. वहीं परिजनों का ये भी आरोप है कि ससुराल पक्ष द्वारा महिला की मौत के कई घंटों के बाद तक उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई और उन्हें गुमराह किया गया. फिलहाल पीड़ितों पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है.

पानीपत: शहर की पीर कॉलोनी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई. जिसके बाद महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज(Dowry) के लिए हत्या करने के आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि महिला 2 महीने की गर्भवती भी थी.

परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने पहले महिला की हत्या की और फिर उसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में लेकर गए. मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए सास-ससुर, जेठ और ननंद पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी ढाई साल पहले बहुत ही धूमधाम से की थी और अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया था लेकिन वो उसे दहेज का और सामान लाने के लिए प्रताड़ित करते थे.

ये भी पढ़ें: नूंह: दहेज में गाड़ी नहीं मिली तो बहु को उतारा मौते के घाट! दो वर्ष के बच्चे के सिर से उठा मां का साया

महिला के परिजनों ने कुछ दिन पहले ही एक लाख रुपये उनके खाते में भी ट्रांसफर किए थे, लेकिन ससुराल पक्ष द्वारा दहेज का लालच और ज्यादा बढ़ता गया जिसके चलते वो उसे बार-बार परेशान कर रहे थे. वहीं परिजनों का ये भी आरोप है कि ससुराल पक्ष द्वारा महिला की मौत के कई घंटों के बाद तक उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई और उन्हें गुमराह किया गया. फिलहाल पीड़ितों पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.