पानीपत: हरियाणा के पानीपत से मुजफ्फरनगर होकर हरिद्वार निकलने वाली रोड इन दिनों बदहाली के आंसू बहा रही है. पिछले कई महीनों से इस रोड की हालत खस्ता बनी हुई (Panipat To Haridwar Road Condition Crispy) है. आने-जाने वाले वाहनों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार तो इस रोड के टूटे होने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं. बता दें कि यह रोड उत्तर प्रदेश के कैराना, शामली, मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार को जाता है.
रोड की हालत इतनी खस्ता है कि बरसात आने पर यहां बने गड्ढे दिखाई नहीं देते और सड़क पर दो-दो फीट पानी भर जाता है. पत्थर मार्केट से लेकर उग्राखेड़ी गांव तक यह 2 किलोमीटर का एरिया नर्क बन चुका है. राजस्थान के कई जिलों और हरियाणा के अधिकांश जिलों से हरिद्वार जाने का रास्ता यही है. रोड टूटी होने के कारण इस पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती ( Jam On Panipat To Haridwar Road) है.
स्थानीय निवासियों ने इस रोड को बनवाने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी किया. जिसके बाद साल 2021 के मई महीने में इस सड़क को बनाया भी गया था लेकिन इस सड़क के हालात फिर से खस्ता हो चुके हैं. रोड के टूटने के मुख्य कारण यहां पानी की निकासी ना होना है. पानी की निकासी ना होने के चलते सड़कों पर अक्सर पानी जमा रहता है. जिसकी वजह से सड़क जल्दी टूट जाती है. इस टूटी सड़क से राहगीर और दुकानदार काफी परेशान हो चुके हैं. वह प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द ही इस सड़क की मरम्मत कर इसे दुरुस्त किया जाए. दुकानदारों का तो इतना कहना है कि वह अपनी दुकानदारी को इस सड़क के चलते खत्म कर चुके हैं. वह अपनी दुकान यहां से बेचकर कहीं और करना चाहते हैं.
बड़ी बात यह है कि 26 जुलाई को शिवरात्रि का त्योहार है. इसके अलावा पानीपत में कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी (Kanwar Yatra in Panipat) है. कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए लोग राजस्थान और हरियाणा से इसी रास्ते से निकल रहे हैं. बावजूद इसके सड़क के हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं. जब श्रद्धालु इस रास्ते से कांवड़ लेकर निकलेंगे तो शायद उनके लिए नंगे पांव निकलना धूबर हो सकता है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन कावड़ यात्रा को लेकर फुल तैयारी में जुटा हुआ है लेकिन इस रोड की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया. पानीपत नगर निगम (Panipat Municipal Corporation) महापौर अवनीत कौर से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि सड़क निर्माण के कार्य जगह-जगह चल रहे हैं. जल्द ही इस सड़क को भी बना दिया जाएगा.