पानीपत: शहर में कोरोना के 3 मरीज ठीक हो चुके हैं अब चौथा केस भी कंट्रोल में है. आपको बता दें कि दुबई से पानीपत लौटी मॉडल टाउन की महिला की कोरोना की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. पानीपत में करोना कंट्रोल में आ रहा है. रविवार को 2 सैंपल की रिपोर्ट आई थी जो कि दोनों नेगेटिव मिली इसमें मॉडल टाउन की 53 वर्षीय महिला की भी नेगेटिव रिपोर्ट शामिल है.
आपको बता दें कि महिला की 26 मार्च को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी इसके बाद महिला का दूसरा सैंपल 30 मार्च को लिया गया था, रिपोर्ट 1 अप्रैल को आई थी उसमें भी वह पॉजिटिव आई थी, लेकिन तीसरे सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. महिला को 25 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर उसके बेटे ने सिविल अस्पताल में आइसोलेट करवाया था वह 26 मार्च को रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिली थी.
पानीपत सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर संतलाल वर्मा ने बताया कि अब महिला का चौथा सैंपल लिया जाएगा. अगर यह भी रिपोर्ट नेगेटिव आई तो महिला को छुट्टी दे दी जाएगी. यह पानीपत वासियों के लिए एक अच्छी खबर है इससे पहले पानीपत में तीन करोना के पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं और इसके बाद अब महिला की तीसरी रिपोर्ट आने के बाद कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है और यह पानीपत के लोगों के लिए भी एक राहत भरी खबर है.
ये भी पढ़िए: करनालः कोरोना संदिग्ध ने छठी मंजिल से कूदकर की भागने की कोशिश, मौत