पानीपतः प्रदेश में सफाईकर्मी सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं. जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से सफाई कर्मचारी लागातार सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को भी पानीपत में सफाईकर्मियों ने हड़ताल की और सड़क पर प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर भर में सरकार विरोधी नारे लगाए.
अनदेखी के आरोप
पानीपत में सफाईकर्मी अगस्त महीने से सरकार से नाराज चल रह हैं. मंगलवार को हड़ताल के दौरान सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मचारियों ने आज से पानीपत में तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है. सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है. उनका कहना है कि उन्होंने कई बार शांतिपूर्ण ढंग से भी सरकार को चेताया, लेकिन उसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ेंः फतेहाबाद: व्यापारियों ने की मंडियों में हड़ताल, सरकार के खिलाफ जताया रोष
सरकार को चेतावनी
बार-बार हड़ताल, प्रदर्शन और सरकार विरोधी नारे लगा चुके सफाई कर्मचारियों ने अब सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी अनदेखी की गई है. जिसके चलते मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मचारियों ने पानीपत में तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है.
कर्मचारियों की मांगें
कर्मचारियों की मांग है कि हटाए गए कर्मचारियों को जल्द बहाल किया जाए. इसके साथ ही ठेका प्रथा बंद की जाए, क्योंकि इससे उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ता है. कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो उनका आंदोलन जारी रहेगा. कर्मचारियों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में 'आप' का नया फॉर्मुला, 3 'सी' को पार करने वाले आवेदक को मिलेगी टिकट