ETV Bharat / state

INS रणवीर पर हुए विस्फोट में हरियाणा के कृष्ण कुमार हुए शहीद, भाई और पिता भी देश के लिए दे चुके हैं शहादत - गांव सुताना पानीपत

आईएनएस रणवीर पर हुए धमाके (INS Ranvir explosion) में नौसेना के तीन जांबाजों की शहादत हुई है. इस विस्फोट में पानीपत के सुताना गांव के भी एक जवान कृष्ण कुमार (Krishan Kumar MCPO I) शहीद हो गए.

panipat soldier Krishan Kumar martyr
INS Ranvir explosion
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 6:33 PM IST

पानीपत: भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस रणवीर पर हुए धमाके (INS Ranvir explosion) में तीन नौसेना कर्मियों की शहादत हो गई. आईएनएस रणवीर में हुए इस विस्फोट में पानीपत के सुताना गांव के भी एक जवान कृष्ण कुमार एमसीपीओ वन (Krishan Kumar MCPO I) शहीद हो गए. इस युद्धपोत विस्फोट में 3 सैनिक शहीद हुए और 11 घायल हुए हैं. ये हादसा मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में हुआ है. हरियाणा के पानीपत जिले के मतलोडा खंड के छोटे से गांव सुताना के रहने वाले कृष्ण की शहादत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया.

कृष्ण कुमार के परिवार में पहले भी दो लोग शहीद हो चुके हैं. एक तो कृष्ण के पिता गोपीचंद भी इंडियन आर्मी में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे. शहीद कृष्ण के एक भाई विष्णु दत्त भी आर्मी में 8 साल पहले शहादत दे चुके हैं. कृष्ण के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं. बेटी भी नेवी में उच्च पद पर तैनात है. कृष्ण के बड़े भाई विष्णु दत्त के दो बेटे भी देश सेवा में हैं. एक बेटा मर्चेंट नेवी में है और दूसरा बेटा रघु इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात है. परिवार के अधिकांश लोग देश सेवा में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- INS Ranvir : नौसेना के तीन जांबाजों की शहादत, एडमिरल आर हरिकुमार ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि मंगलवार रात नेवल डॉकयार्ड मुंबई में आईएनएस रणवीर में विस्फोट (INS Ranvir explosion) के बाद तीन नौसैन्य कर्मी शहीद हो गए थे. नौसेना ने एक बयान में कहा, मंगलवार को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, आईएनएस रणवीर पर एक आंतरिक डिब्बे में विस्फोट हुआ. धमाके में नौसेना के 3 कर्मी शहीद हो गए. धमाके में पोत पर तैनात कृष्ण कुमार एमसीपीओ वन, सुरिंदर कुमार एमसीपीओ टू (Surinder Kumar MCPO II) और एके सिंह एमसीपीओ टू (AK Singh MCPO II) शहीद हो गए. चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (नौसेना प्रमुख) एडमिरल आर हरिकुमार (Admiral R Hari Kumar) ने तीनों शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि नौसेना इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ है. नौसेना प्रवक्ता के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में ट्वीट किया गया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस रणवीर पर हुए धमाके (INS Ranvir explosion) में तीन नौसेना कर्मियों की शहादत हो गई. आईएनएस रणवीर में हुए इस विस्फोट में पानीपत के सुताना गांव के भी एक जवान कृष्ण कुमार एमसीपीओ वन (Krishan Kumar MCPO I) शहीद हो गए. इस युद्धपोत विस्फोट में 3 सैनिक शहीद हुए और 11 घायल हुए हैं. ये हादसा मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में हुआ है. हरियाणा के पानीपत जिले के मतलोडा खंड के छोटे से गांव सुताना के रहने वाले कृष्ण की शहादत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया.

कृष्ण कुमार के परिवार में पहले भी दो लोग शहीद हो चुके हैं. एक तो कृष्ण के पिता गोपीचंद भी इंडियन आर्मी में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे. शहीद कृष्ण के एक भाई विष्णु दत्त भी आर्मी में 8 साल पहले शहादत दे चुके हैं. कृष्ण के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं. बेटी भी नेवी में उच्च पद पर तैनात है. कृष्ण के बड़े भाई विष्णु दत्त के दो बेटे भी देश सेवा में हैं. एक बेटा मर्चेंट नेवी में है और दूसरा बेटा रघु इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात है. परिवार के अधिकांश लोग देश सेवा में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- INS Ranvir : नौसेना के तीन जांबाजों की शहादत, एडमिरल आर हरिकुमार ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि मंगलवार रात नेवल डॉकयार्ड मुंबई में आईएनएस रणवीर में विस्फोट (INS Ranvir explosion) के बाद तीन नौसैन्य कर्मी शहीद हो गए थे. नौसेना ने एक बयान में कहा, मंगलवार को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, आईएनएस रणवीर पर एक आंतरिक डिब्बे में विस्फोट हुआ. धमाके में नौसेना के 3 कर्मी शहीद हो गए. धमाके में पोत पर तैनात कृष्ण कुमार एमसीपीओ वन, सुरिंदर कुमार एमसीपीओ टू (Surinder Kumar MCPO II) और एके सिंह एमसीपीओ टू (AK Singh MCPO II) शहीद हो गए. चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (नौसेना प्रमुख) एडमिरल आर हरिकुमार (Admiral R Hari Kumar) ने तीनों शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि नौसेना इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ है. नौसेना प्रवक्ता के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में ट्वीट किया गया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 19, 2022, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.