पानीपत: जिले के सेक्टर 12 स्थित एसडी विद्या मंदिर स्कूल के अध्यापक स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि शिक्षक वेतन ना मिलने के चलते स्कूल प्रशासन से नाराज हैं.अपने वेतन की मांग को लेकर पिछले 18 दिन से स्कूल के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं.
नाराज शिक्षकों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल प्रशासन की ओर से अध्यापकों को कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है.जिसके चलते सभी अध्यापक धरने पर बैठे हुए हैं. स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
अध्यापकों का कहना है कि पिछले 28 से 30 सालों से स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान भी अध्यापकों ने बच्चों को पढ़ाया. लेकिन स्कूल मैनेजमेंट शिक्षकों को पूरी सैलरी नहीं दे रहा है. जिसके चलते शिक्षकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: लिंग जांच करने वाले नर्सिंग होम का भंडाफोड़, ऐसे चलता था पूरा गोरखधंधा
नाराज शिक्षकों ने बताया कि हम स्कूल मैनेजमेंट से लेकर पानीपत उपायुक्त और अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों से भी गुहार लगा चुके हैं. लेकिन हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.अध्यापकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तब तक लगातार धरने पर बैठे रहेंगे.
पानीपत उपायुक्त ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सीटीएम पानीपत और डीईओ को इसकी जांच सौंप दी गई है. जल्दी ही समस्या का कोई ना कोई उचित समाधान निकाल लिया जाएगा. लेकिन सोचने वाली बात यह है कि मैनेजमेंट और अध्यापकों की इस लड़ाई में कहीं ना कहीं बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के घर में चोरी