पानीपत: जिले में बढ़ते यौन अपराधों को देखते हुए एक नई मुहिम शुरू की गई है. बता दें कि बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न को देखते हुए हरियाणा पुलिस और हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने हिफाजत मुहिम शुरू की है.
हिफाजत मुहिम के तहत पुलिस और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम स्कूलों में जाकर छोटे बच्चों को जागरूक करेगी. बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बारीकी से जानकारी दी जाएगी.
पानीपत में कार्यक्रम की शुरुआत एसपी सावन कुमार शशांक ने की. एसपी ने हिफाजत एक्सप्रेस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.एसपी ने इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों के साथ सेल्फी लेकर उनका हौसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ें: झज्जर के 7 मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को मिली CBSE से मान्यता
बता दें प्रचार के लिए रवाना की गई वैन गली-गली जाकर लोगों को इस संवेदनशील मुद्दे पर जानकारी देगी. डीएसपी पूजा वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका मकसद छोटी-छोटी बच्चियों के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न को रोकना है.
ये भी पढ़ें: पलवल में जल्द शुरू होगी GNM-ANM ट्रेनिंग, विधायक ने किया बिल्डिंग का निरीक्षण
डीएसपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि इसके लिए पुलिस हमेशा सतर्क रहेगी.इस तरह के मामलों में कहीं से कोई भी सूचना मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.