ETV Bharat / state

'हरियाणा का चक्रव्यूह' स्पेशल: विधायक महिपाल ढांडा ने कहा 'हमने विपक्ष की तरह लूट-खसोट नहीं की'

पानीपत ग्रामीण हलके के विधायक महिपाल ढांडा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपनी सरकार के विकास कार्यों की तारीफ की वहीं विपक्ष को विधायक ने जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने यहां कोई काम नहीं किया, लेकिन हमारी सरकार ने यहां काम किया है.

panipat rural mla mahipal dhanda
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 7:05 AM IST

पानीपत: हरियाणा का चक्रव्यूह कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत ग्रामीण हलके के विधायक से खास बातचीत की. जिसमें ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि चुनाव को लेकर उनकी तैयारियां पूरी हैं. उन्होंने 5 साल जनता की सेवा की है और निःस्वार्थ भाव से काम किया है.

अवैध कॉलोनियों को वैध कराया
महिपाल ढांडा ने कहा कि जब वे विधायक बनकर आए थे तो ग्रामीण हलका नर्क बना हुआ था. उन्होंने उसे नर्क से बाहर निकाला. मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर अवैध कॉलोनियों को वैध कराया. कॉलोनियों को पक्का करवाया, इसके साथ ही 2 साल बाद सीवर मंजूर किए, जिन पर अभी काम चल रहा है.

विपक्ष ने नहीं कराया था अवैध कॉलोनियों का सर्वे
विपक्ष बिना किसी वजह के उन पर टिप्पणी करता है. हमें सिर्फ काम करना है. विपक्ष ने अवैध कॉलोनियों का सर्वे तक नहीं कराया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके हलके में 40 गांव आते हैं, जिनमें से 17 पंचायतें ऐसी हैं. जहां पर सब काम हो चुके हैं.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' स्पेशल में मिलिए विधायक महिपाल ढांडा से

बचे हुए विकास कार्य पाइपलाइन
विधायक ने कहा कि हम चोर नहीं हैं. गांव राजापुर में आठवीं तक का स्कूल था, उसके 6 किलोमीटर के आसपास के एरिया में कोई भी अपग्रेड स्कूल नहीं है. उन्होंने वहां पर बाहरवीं तक का स्कूल मंजूर करवाया. उनके हलके में कोई भी काम पेंडिंग नहीं है. चाहे सड़कें, पानी, गलियां सब हो चुके हैं. जो काम पेंडिंग हैं, वे सभी पाइपलाइन में हैं और 18 माह में वो काम भी पूरे हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-बलवान सिंह दौलतपुरिया का बयान, कहा- इनेलो का विधायक होते हुए भी बीजेपी ने सहयोग दिया

किसानों के लिए शुगर मिल
महिपाल ढांडा ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ लूट-खसोट और कब्जे करना था, लेकिन हमारी सरकार में इस तरह के कोई भी काम नहीं हुए. विपक्ष के कार्यकाल में कई सेक्टरों की भी दुर्गति हो रखी थी. कांग्रेस, चौटाला या कोई भी सरकार हो इससे निजात नहीं दिलाई. किसानों की सबसे बड़ी समस्या शुगर मिल थी, जिस पर 350 करोड़ रूपये की लागत से अभी काम चल रहा है.

पशुपालकों के लिए पशु अस्पताल
विधायक ने कहा कि पशुपालकों के लिए पशु अस्पताल भी बनवाया है. क्योंकि यहां पशुओं के इलाज के लिए कोई अस्पताल नहीं था. हड़ताड़ी गांव के अंदर पॉलीक्लिनिक चालू करवाया. जिस पर अभी काम चल रहा है. इसके साथ ही खोतपुरा में पीएचसी को अपग्रेड करके सीएचसी बनवाया है. जो कि एक चौपाल में चल रहा था. इसके लिए बिल्डिंग का निर्माण करवाया गया.

ये भी पढ़ें:-ईटीवी भारत पर कुमारी शैलजा ने बताया कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट

'काम प्यारा है, चाम प्यारा नहीं'
ग्राणीण हलके में 2 हजार करोड़ रुपये के काम करवाए गए. अफसरों से दबंगई से काम करवाने पर उन्होंने कहा कि हमें काम प्यारा है, चाम प्यारा नहीं. जिसके कारण वे अफसर से दबंगई से काम करवाते हैं.

पानीपत: हरियाणा का चक्रव्यूह कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत ग्रामीण हलके के विधायक से खास बातचीत की. जिसमें ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि चुनाव को लेकर उनकी तैयारियां पूरी हैं. उन्होंने 5 साल जनता की सेवा की है और निःस्वार्थ भाव से काम किया है.

अवैध कॉलोनियों को वैध कराया
महिपाल ढांडा ने कहा कि जब वे विधायक बनकर आए थे तो ग्रामीण हलका नर्क बना हुआ था. उन्होंने उसे नर्क से बाहर निकाला. मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर अवैध कॉलोनियों को वैध कराया. कॉलोनियों को पक्का करवाया, इसके साथ ही 2 साल बाद सीवर मंजूर किए, जिन पर अभी काम चल रहा है.

विपक्ष ने नहीं कराया था अवैध कॉलोनियों का सर्वे
विपक्ष बिना किसी वजह के उन पर टिप्पणी करता है. हमें सिर्फ काम करना है. विपक्ष ने अवैध कॉलोनियों का सर्वे तक नहीं कराया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके हलके में 40 गांव आते हैं, जिनमें से 17 पंचायतें ऐसी हैं. जहां पर सब काम हो चुके हैं.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' स्पेशल में मिलिए विधायक महिपाल ढांडा से

बचे हुए विकास कार्य पाइपलाइन
विधायक ने कहा कि हम चोर नहीं हैं. गांव राजापुर में आठवीं तक का स्कूल था, उसके 6 किलोमीटर के आसपास के एरिया में कोई भी अपग्रेड स्कूल नहीं है. उन्होंने वहां पर बाहरवीं तक का स्कूल मंजूर करवाया. उनके हलके में कोई भी काम पेंडिंग नहीं है. चाहे सड़कें, पानी, गलियां सब हो चुके हैं. जो काम पेंडिंग हैं, वे सभी पाइपलाइन में हैं और 18 माह में वो काम भी पूरे हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-बलवान सिंह दौलतपुरिया का बयान, कहा- इनेलो का विधायक होते हुए भी बीजेपी ने सहयोग दिया

किसानों के लिए शुगर मिल
महिपाल ढांडा ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ लूट-खसोट और कब्जे करना था, लेकिन हमारी सरकार में इस तरह के कोई भी काम नहीं हुए. विपक्ष के कार्यकाल में कई सेक्टरों की भी दुर्गति हो रखी थी. कांग्रेस, चौटाला या कोई भी सरकार हो इससे निजात नहीं दिलाई. किसानों की सबसे बड़ी समस्या शुगर मिल थी, जिस पर 350 करोड़ रूपये की लागत से अभी काम चल रहा है.

पशुपालकों के लिए पशु अस्पताल
विधायक ने कहा कि पशुपालकों के लिए पशु अस्पताल भी बनवाया है. क्योंकि यहां पशुओं के इलाज के लिए कोई अस्पताल नहीं था. हड़ताड़ी गांव के अंदर पॉलीक्लिनिक चालू करवाया. जिस पर अभी काम चल रहा है. इसके साथ ही खोतपुरा में पीएचसी को अपग्रेड करके सीएचसी बनवाया है. जो कि एक चौपाल में चल रहा था. इसके लिए बिल्डिंग का निर्माण करवाया गया.

ये भी पढ़ें:-ईटीवी भारत पर कुमारी शैलजा ने बताया कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट

'काम प्यारा है, चाम प्यारा नहीं'
ग्राणीण हलके में 2 हजार करोड़ रुपये के काम करवाए गए. अफसरों से दबंगई से काम करवाने पर उन्होंने कहा कि हमें काम प्यारा है, चाम प्यारा नहीं. जिसके कारण वे अफसर से दबंगई से काम करवाते हैं.

Intro:एंकर -- हरियाणा का चक्रव्यूह कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत ग्रामीण हलके के विधायक से खास बातचीत की जिसमें ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि उनकी चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां हैं उन्होंने 5 साल जनता की सेवा की है और निस्वार्थ भाव से काम किया है उन्होंने सरकार बनने के बाद यह प्रण लिया था कि वह दो-तीन काम नहीं करेंगे पार्टी बाजी नही करेंगे । जब वह विधायक बनकर आए थे तो ग्रामीण हल्का बिल्कुल नरक था और उन्हें नर्क मिला था नर्क से बाहर निकालने का उन्होंने प्रयास किया और मुख्यमंत्री से मिलकर अवैध कॉलोनियों को वैध किया और कालोनियों को पक्का करवाया इसके साथ ही 2 साल बाद उन्होंने शिविर मंजूर किए जिन पर अभी काम चल रहा है विपक्ष बिना वजह ही उन पर टिप्पणी करते हैं विधायक ने कहा कि हमें सिर्फ काम करना है विपक्ष द्वारा तो अवैध कॉलोनियों का सर्वे तक नहीं करवाया गया लेकिन विधायक का सपना था कि कॉलोनी वासियों को नर्क से बाहर निकालना है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके हलके में 40 गांव आते हैं जिनमें से 17 पंचायतें ऐसी हैं जहां पर सब काम हो चुके हैं और उनका कहना है कि उन्हें और गांव की जरूरत नहीं है ना ही उन्हें पैसे चाहिए जो लोग जो दिखाना चाहते हैं दिखाएं हम चोर नहीं है गांव राजापुर में आठवीं तक का स्कूल जो कि 6 किलोमीटर के आसपास के एरिया में कोई भी अपडेट स्कूल नहीं है उन्होंने वहां पर बाहरवीं तक का स्कूल मंजूर करवा कर एक बड़ा काम किया है विधायक ने कहा कि उनके हलके में कोई भी काम पेंडिंग नहीं है चाहे सड़कें पानी गलियां कुछ भी हो और जो काम पेंडिंग है वह सभी पाइपलाइन में हैं और 18 माह में वह काम भी पूरा हो जाएगा विपक्ष का काम सिर्फ लूट खसोट व कब्जे करना था लेकिन हमारी सरकार में इस तरह के कोई भी काम नहीं हुए विपक्ष के कार्यकाल में सेक्टरों की भी दुर्गति हो रखी थी कांग्रेश चौटाला या कोई भी सरकार हो इससे निजात नहीं दिलाई भारतीय जनता पार्टी ने सबसे पहले यहां पर विकास कार्य करवाए इसके साथ ही शुगर मिल किसानों की एक बहुत बड़ी समस्या थी जिस पर 350 करोड रुपए की लागत से अभी काम चल रहा है और यह किसानों की एक बहुत बड़ी समस्या थी इसके साथ ही उन्होंने पशुओं का अस्पताल बनवाया है क्योंकि पशुओं के इलाज के लिए यहां पर कोई भी अस्पताल नहीं था हड़ताड़ी गांव के अंदर पॉलीक्लिनिक चालू किया है जिस पर अभी काम चल रहा है इसके साथ ही खोतपुरा में पीएचसी को अपग्रेड करके सीएचसी बनवाया है जो कि एक चौपाल में चल रही थी वहां पर भी एक बिल्डिंग का निर्माण करवाया गया है ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि ग्रामीण हल्के में 2000 करोड रुपए के काम करवाए गए हैं । अफसरों से दबंगता से काम करवाने पर उन्होंने कहा कि हमें काम प्यारा है चाम प्यारा नहीं जिसके कारण ही अफसर से वह दबंगता से काम करवाते हैं और अफसर भी उनके काम करते हैं सुनिए नेताजी कार्यक्रम के तहत विधायक को जनता ने जीरो अंक दिए थे इस पर महिपाल विधायक ढांडा ने कहा कि किस तरह का काम नहीं हुआ आपने मुझे नहीं बताया कालोनियों में जिनका काम बचता है उनके साथ वाले लोग इनका काम नहीं हुआ वह इस तरह की बातें करते हैं हां इस तरह की समस्या जरूर है लेकिन वहां पर भी जो काम बचे हैं उन्हें भी जल्दी पूरा करेंगे और उन्हें इस समस्या से निजात दिलाएंगे जो गांव में किसी विपक्षी या चुनाव के उनके शुभचिंतक याची ने महिपाल ढांडा विधायक रखते हैं वह उनकी परवाह नहीं करते निगम चुनाव में किए गए बहिष्कार के विरोध में उन्होंने कहा कि जो गांव पंचायत में शामिल होना चाहते थे निगम के अंदर आ गए थे उन लोगों ने विरोध किया था लेकिन उस समय कांग्रेस की सरकार थी उनके पास आचार संहिता लगने के बाद इस तरह की बातें आई हैं इसके साथ ही विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि वह किसी भी विपक्षी राजनीतिक दल की परवाह नहीं करते उन्होंने 5 साल में जो विकास कार्य करवाए हैं उन्हीं के बल पर वह जनता के बीच में जाएंगे और अपनी बात रखेंगे उन्होंने कहा कि हमारा किसी से मुकाबला नहीं है यह जनता तय करेगी

वन टू वन अनिल कुमार विधायक महिपाल ढांडा के साथ


Body:एंकर -- हरियाणा का चक्रव्यूह कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत ग्रामीण हलके के विधायक से खास बातचीत की जिसमें ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि उनकी चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां हैं उन्होंने 5 साल जनता की सेवा की है और निस्वार्थ भाव से काम किया है उन्होंने सरकार बनने के बाद यह प्रण लिया था कि वह दो-तीन काम नहीं करेंगे पार्टी बाजी नही करेंगे । जब वह विधायक बनकर आए थे तो ग्रामीण हल्का बिल्कुल नरक था और उन्हें नर्क मिला था नर्क से बाहर निकालने का उन्होंने प्रयास किया और मुख्यमंत्री से मिलकर अवैध कॉलोनियों को वैध किया और कालोनियों को पक्का करवाया इसके साथ ही 2 साल बाद उन्होंने शिविर मंजूर किए जिन पर अभी काम चल रहा है विपक्ष बिना वजह ही उन पर टिप्पणी करते हैं विधायक ने कहा कि हमें सिर्फ काम करना है विपक्ष द्वारा तो अवैध कॉलोनियों का सर्वे तक नहीं करवाया गया लेकिन विधायक का सपना था कि कॉलोनी वासियों को नर्क से बाहर निकालना है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके हलके में 40 गांव आते हैं जिनमें से 17 पंचायतें ऐसी हैं जहां पर सब काम हो चुके हैं और उनका कहना है कि उन्हें और गांव की जरूरत नहीं है ना ही उन्हें पैसे चाहिए जो लोग जो दिखाना चाहते हैं दिखाएं हम चोर नहीं है गांव राजापुर में आठवीं तक का स्कूल जो कि 6 किलोमीटर के आसपास के एरिया में कोई भी अपडेट स्कूल नहीं है उन्होंने वहां पर बाहरवीं तक का स्कूल मंजूर करवा कर एक बड़ा काम किया है विधायक ने कहा कि उनके हलके में कोई भी काम पेंडिंग नहीं है चाहे सड़कें पानी गलियां कुछ भी हो और जो काम पेंडिंग है वह सभी पाइपलाइन में हैं और 18 माह में वह काम भी पूरा हो जाएगा विपक्ष का काम सिर्फ लूट खसोट व कब्जे करना था लेकिन हमारी सरकार में इस तरह के कोई भी काम नहीं हुए विपक्ष के कार्यकाल में सेक्टरों की भी दुर्गति हो रखी थी कांग्रेश चौटाला या कोई भी सरकार हो इससे निजात नहीं दिलाई भारतीय जनता पार्टी ने सबसे पहले यहां पर विकास कार्य करवाए इसके साथ ही शुगर मिल किसानों की एक बहुत बड़ी समस्या थी जिस पर 350 करोड रुपए की लागत से अभी काम चल रहा है और यह किसानों की एक बहुत बड़ी समस्या थी इसके साथ ही उन्होंने पशुओं का अस्पताल बनवाया है क्योंकि पशुओं के इलाज के लिए यहां पर कोई भी अस्पताल नहीं था हड़ताड़ी गांव के अंदर पॉलीक्लिनिक चालू किया है जिस पर अभी काम चल रहा है इसके साथ ही खोतपुरा में पीएचसी को अपग्रेड करके सीएचसी बनवाया है जो कि एक चौपाल में चल रही थी वहां पर भी एक बिल्डिंग का निर्माण करवाया गया है ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि ग्रामीण हल्के में 2000 करोड रुपए के काम करवाए गए हैं । अफसरों से दबंगता से काम करवाने पर उन्होंने कहा कि हमें काम प्यारा है चाम प्यारा नहीं जिसके कारण ही अफसर से वह दबंगता से काम करवाते हैं और अफसर भी उनके काम करते हैं सुनिए नेताजी कार्यक्रम के तहत विधायक को जनता ने जीरो अंक दिए थे इस पर महिपाल विधायक ढांडा ने कहा कि किस तरह का काम नहीं हुआ आपने मुझे नहीं बताया कालोनियों में जिनका काम बचता है उनके साथ वाले लोग इनका काम नहीं हुआ वह इस तरह की बातें करते हैं हां इस तरह की समस्या जरूर है लेकिन वहां पर भी जो काम बचे हैं उन्हें भी जल्दी पूरा करेंगे और उन्हें इस समस्या से निजात दिलाएंगे जो गांव में किसी विपक्षी या चुनाव के उनके शुभचिंतक याची ने महिपाल ढांडा विधायक रखते हैं वह उनकी परवाह नहीं करते निगम चुनाव में किए गए बहिष्कार के विरोध में उन्होंने कहा कि जो गांव पंचायत में शामिल होना चाहते थे निगम के अंदर आ गए थे उन लोगों ने विरोध किया था लेकिन उस समय कांग्रेस की सरकार थी उनके पास आचार संहिता लगने के बाद इस तरह की बातें आई हैं इसके साथ ही विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि वह किसी भी विपक्षी राजनीतिक दल की परवाह नहीं करते उन्होंने 5 साल में जो विकास कार्य करवाए हैं उन्हीं के बल पर वह जनता के बीच में जाएंगे और अपनी बात रखेंगे उन्होंने कहा कि हमारा किसी से मुकाबला नहीं है यह जनता तय करेगी

वन टू वन अनिल कुमार विधायक महिपाल ढांडा के साथ


Conclusion:एंकर -- हरियाणा का चक्रव्यूह कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत ग्रामीण हलके के विधायक से खास बातचीत की जिसमें ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि उनकी चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां हैं उन्होंने 5 साल जनता की सेवा की है और निस्वार्थ भाव से काम किया है उन्होंने सरकार बनने के बाद यह प्रण लिया था कि वह दो-तीन काम नहीं करेंगे पार्टी बाजी नही करेंगे । जब वह विधायक बनकर आए थे तो ग्रामीण हल्का बिल्कुल नरक था और उन्हें नर्क मिला था नर्क से बाहर निकालने का उन्होंने प्रयास किया और मुख्यमंत्री से मिलकर अवैध कॉलोनियों को वैध किया और कालोनियों को पक्का करवाया इसके साथ ही 2 साल बाद उन्होंने शिविर मंजूर किए जिन पर अभी काम चल रहा है विपक्ष बिना वजह ही उन पर टिप्पणी करते हैं विधायक ने कहा कि हमें सिर्फ काम करना है विपक्ष द्वारा तो अवैध कॉलोनियों का सर्वे तक नहीं करवाया गया लेकिन विधायक का सपना था कि कॉलोनी वासियों को नर्क से बाहर निकालना है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके हलके में 40 गांव आते हैं जिनमें से 17 पंचायतें ऐसी हैं जहां पर सब काम हो चुके हैं और उनका कहना है कि उन्हें और गांव की जरूरत नहीं है ना ही उन्हें पैसे चाहिए जो लोग जो दिखाना चाहते हैं दिखाएं हम चोर नहीं है गांव राजापुर में आठवीं तक का स्कूल जो कि 6 किलोमीटर के आसपास के एरिया में कोई भी अपडेट स्कूल नहीं है उन्होंने वहां पर बाहरवीं तक का स्कूल मंजूर करवा कर एक बड़ा काम किया है विधायक ने कहा कि उनके हलके में कोई भी काम पेंडिंग नहीं है चाहे सड़कें पानी गलियां कुछ भी हो और जो काम पेंडिंग है वह सभी पाइपलाइन में हैं और 18 माह में वह काम भी पूरा हो जाएगा विपक्ष का काम सिर्फ लूट खसोट व कब्जे करना था लेकिन हमारी सरकार में इस तरह के कोई भी काम नहीं हुए विपक्ष के कार्यकाल में सेक्टरों की भी दुर्गति हो रखी थी कांग्रेश चौटाला या कोई भी सरकार हो इससे निजात नहीं दिलाई भारतीय जनता पार्टी ने सबसे पहले यहां पर विकास कार्य करवाए इसके साथ ही शुगर मिल किसानों की एक बहुत बड़ी समस्या थी जिस पर 350 करोड रुपए की लागत से अभी काम चल रहा है और यह किसानों की एक बहुत बड़ी समस्या थी इसके साथ ही उन्होंने पशुओं का अस्पताल बनवाया है क्योंकि पशुओं के इलाज के लिए यहां पर कोई भी अस्पताल नहीं था हड़ताड़ी गांव के अंदर पॉलीक्लिनिक चालू किया है जिस पर अभी काम चल रहा है इसके साथ ही खोतपुरा में पीएचसी को अपग्रेड करके सीएचसी बनवाया है जो कि एक चौपाल में चल रही थी वहां पर भी एक बिल्डिंग का निर्माण करवाया गया है ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि ग्रामीण हल्के में 2000 करोड रुपए के काम करवाए गए हैं । अफसरों से दबंगता से काम करवाने पर उन्होंने कहा कि हमें काम प्यारा है चाम प्यारा नहीं जिसके कारण ही अफसर से वह दबंगता से काम करवाते हैं और अफसर भी उनके काम करते हैं सुनिए नेताजी कार्यक्रम के तहत विधायक को जनता ने जीरो अंक दिए थे इस पर महिपाल विधायक ढांडा ने कहा कि किस तरह का काम नहीं हुआ आपने मुझे नहीं बताया कालोनियों में जिनका काम बचता है उनके साथ वाले लोग इनका काम नहीं हुआ वह इस तरह की बातें करते हैं हां इस तरह की समस्या जरूर है लेकिन वहां पर भी जो काम बचे हैं उन्हें भी जल्दी पूरा करेंगे और उन्हें इस समस्या से निजात दिलाएंगे जो गांव में किसी विपक्षी या चुनाव के उनके शुभचिंतक याची ने महिपाल ढांडा विधायक रखते हैं वह उनकी परवाह नहीं करते निगम चुनाव में किए गए बहिष्कार के विरोध में उन्होंने कहा कि जो गांव पंचायत में शामिल होना चाहते थे निगम के अंदर आ गए थे उन लोगों ने विरोध किया था लेकिन उस समय कांग्रेस की सरकार थी उनके पास आचार संहिता लगने के बाद इस तरह की बातें आई हैं इसके साथ ही विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि वह किसी भी विपक्षी राजनीतिक दल की परवाह नहीं करते उन्होंने 5 साल में जो विकास कार्य करवाए हैं उन्हीं के बल पर वह जनता के बीच में जाएंगे और अपनी बात रखेंगे उन्होंने कहा कि हमारा किसी से मुकाबला नहीं है यह जनता तय करेगी

वन टू वन अनिल कुमार विधायक महिपाल ढांडा के साथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.