ETV Bharat / state

इस महिला को केंद्रीय मंत्री ने किया था घर का वादा, दो साल से बिन छत करती रही इंतजार

चुनाव नजदिक आते ही राजनीतिक दलों का वादों और जुमलेबाजी का दौर शुरु हो जाता है. वोट हासिल करने के लिए जनता को बड़े-बड़े आश्वासन दिए जाते हैं. लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो सच्चाई कुछ और ही बयां करती है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 12:55 PM IST

पानीपतः चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों का वादों और जुमलेबाजी का दौर शुरु हो जाता है. वोट हासिल करने के लिए जनता को बड़े-बड़े आश्वासन दिए जाते हैं. लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो सच्चाई कुछ और ही बयां करती है.

रेणु से बीजेपी नेता ने किया था घर का वादा

8 जून 2017 को अल्पसंख्यक केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और हरियाणा के परिवहन मंत्री पानीपत की एक विधवा रेनू के घर पहुंचे. यहां उन्होंने महिला की हालत देखी तो शायद उन्हें भी दया आ गई. महिला यहां अपने बच्चों के साथ एक बिना छत के घर में रह रही थी.

हालांकि नेताजी ने उम्मीद तो जगा दिलेकिन उसके बाद उन्होंने महिला की कोई सुध नहीं ली या शायद वो अपने किए वादों को भूल चुके थे.

पानीपतः चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों का वादों और जुमलेबाजी का दौर शुरु हो जाता है. वोट हासिल करने के लिए जनता को बड़े-बड़े आश्वासन दिए जाते हैं. लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो सच्चाई कुछ और ही बयां करती है.

रेणु से बीजेपी नेता ने किया था घर का वादा

8 जून 2017 को अल्पसंख्यक केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और हरियाणा के परिवहन मंत्री पानीपत की एक विधवा रेनू के घर पहुंचे. यहां उन्होंने महिला की हालत देखी तो शायद उन्हें भी दया आ गई. महिला यहां अपने बच्चों के साथ एक बिना छत के घर में रह रही थी.

हालांकि नेताजी ने उम्मीद तो जगा दिलेकिन उसके बाद उन्होंने महिला की कोई सुध नहीं ली या शायद वो अपने किए वादों को भूल चुके थे.

Intro:भाजपा सरकार के 3 साल बेमिसाल के कार्यक्रम में 8 जून 2017 को पानीपत की एक विधवा रेनू के घर अल्पसंख्यक केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी व हरियाणा के परिवहन मंत्री और अन्य नेता ने चाय पी थी और बिना छत के रह रही है महिला के घर को बनवाने का वायदा किया था पर दिखावे के लिए मौके पर ₹50000 की आर्थिक सहायता भी की थी 8 जून को इस गरीब महिला के घर चाय का प्रोग्राम रखा गया था आपको जमीनी हकीकत बता दे दो साल बाद भी गरीब महिला का ना तो घर बना ना ही किसी मंत्री या नेता ने इसकी सुध ली।

बिना छत के भरी सर्दी और चिलचिलाती गर्मी का सामना अपने बच्चों समेत करती इस महिला पर समाज सेविका सविता आर्य की नजर पड़ी और नकवी के किए गए वायदे और लोक दिखावे के लिए झूठे आश्वासन को छोटा साबित कर महिला का घर बनवाने के लिए हाथ बढ़ाया आज समाज सेविका का कहना है की नकवी साहब ने मदद की वजह इस गरीब महिला के साथ एक भद्दा मजाक किया है और वह चंदा इकट्ठा कर इसका घर बनवाने के लिए सामने आई है और आज महिला के घर की नींव रख घर को पूरा बनवाने का वायदा समाज सेविका ने किया।

बाईट:-विधवा महिला रेणु
बाईट:-सविता आर्य समाज सेविका


Body:3 file


Conclusion:3 file
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.