पानीपत: पानीपत में 47 वर्षीय बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. मामला पानीपत के छाजपुर गांव का है, जहां बिजली के पोल लगाने का कार्य किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि छाजपुर में खंभे लगाए जा रहे थे तो लोहे का खंबा होने के कारण ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार में जा टकराया.
साथी कर्मचारियों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप
इस दौरान काम कर रहे सुल्तान की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. साथी कर्मचारियों ने आरोप लगाया है ठेकेदार ने बिजली की लाइन कटे होने की झूठी बात कही, जबकि बिजली की सप्लाई जारी थी. जिसकी चपेट में आने से सत्यवान की मौत हो गई.
ये भी पढ़िए: नौदीप कौर के साथी शिव कुमार की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा, 8 जगह मिले चोट के निशान
सफाई कर्मचारियों ने ये भी आरोप लगाया कि ठेकेदार उन्हें बिना सेफ्टी से जुड़े उपकरण दिए ही काम करने के लिए भेजता है. जिस वजह से उनकी जान पर हमेशा खतर बना रहता है.