पानीपत: शहर के आर.के पुरम में रहने वाले शख्स धर्मेंद्र से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग का कोई गुर्गा नहीं बल्कि स्पेन में रह रहे धर्मेंद्र के दोस्त नवीन ने ही उनके साथ मजाक किया था.
थाना प्रभारी योगेश कटारिया ने बताया कि धर्मेंद्र और नवीन ने वर्ष 2012 में पानीपत के एक शिक्षण संस्थान में एक साथ होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था. कोर्स पूरा करने के बाद दोनों ने एक साथ कुछ समय तक दिल्ली मे ट्रेनिंग भी ली थी. फिर नवीन कुछ समय बाद स्पेन में नौकरी करने के लिए चला गया तो दोनों के बीच कई वर्षों तक बातचीत नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: 'हैलो... मैं गैंगस्टर नीरज बवाना का गुर्गा बोल रहा हूं', फोन कर फाइनेंसर से मांगे 10 लाख
वहीं धर्मेन्द्र ने भी तब से अपना मोबाईल नम्बर भी नहीं बदला था और नवीन ने स्पेन में लिए अपने मोबाईल नम्बर से काफी वर्षों बाद धर्मेन्द्र को फोन कर मजाक के तौर पर बनावटी आवाज निकाल अपने आप को नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
जिसके बाद धर्मेन्द्र ने इसकी सूचना थाना मॉडल टाउन पुलिस को दी और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी थी. लेकिन धर्मेन्द्र के शिकायत देने के कुछ समय बाद ही नवीन ने धर्मेन्द्र को फोन कर सच बता दिया कि वो मजाक कर रहा था. नवीन ने बताया कि वो काफी वर्षों बाद धर्मेन्द्र को फोन कर रहा है इसलिए क्यों न थोड़ा मजाक कर लिया जाए और उसने फोन पर बनावटी आवाज निकाल कर उससे रंगदारी मांगने का मजाक किया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में वकीलों ने दिया किसानों को समर्थन, 10 जून को करेंगे दिल्ली कूच
थाना प्रभारी योगेश कटारिया ने बताया कि बीते मंगलवार 25 मई को थाना माडल टाउन में धर्मेन्द्र ने शिकायत दी थी कि उसके पास 24 मई को दोपहर बाद एक अज्ञात नम्बर से फोन आया था और फोन करने वाले युवक ने अपने आप को नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताकर 2 दिन का समय देते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी,ना देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें: पानीपत के किसान ने उगाए रंग बिरंगे तरबूज, विदेशी बीज से कर रहा है लाखों की कमाई
थाना मॉडल टाउन पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन जी के संज्ञान में मामला लाकर आदेशानुसार गहनता से विभिन्न पहलुओं पर छानबिन शुरू कर दी गई थी.