पानीपत: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 3 मई को लॉकडाउन लगाया गया था. पिछले वर्ष 2020 में जब लॉकडाउन लगा था तो संक्रमित लोगों की संख्या भी कम थी और उस दौरान लोग भी पूरी सावधानी बरत रहे थे लेकिन अब जब ये महामारी खतरनाक रूप ले चुकी है तो ऐसे में लोग बिल्कुल भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं और तभी रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं.
लॉकडाउन को कामयाब करने के लिए हरियाणा पुलिस भी एक्शन मोड में आ चुकी है. पानीपत पुलिस ने अब तक बिना मास्क के घूम रहे लोगों के 2 हजार से भी अधिक चालान किए हैं और वहीं लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने वाले शराब के ठेकेदारों पर भी करीब 8 से 10 मामले दर्ज कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में खुलेआम बिक रही शराब, शौकीनों ने इस तरह उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां
इस मामले में डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि लोग अपनी जान की परवाह किए बिना ही सड़कों पर घूम रहे हैं और ऐसा करने वाले लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बाद दुकानदार भी लापरवाही बरत रहे हैं जिसको देखते हुए पुलिस को सख्त रुख अपनाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: ढाबे की आड़ में नियमों को ताक पर रखकर मनमाने दामों पर बेची जा रही शराब, ईटीवी के खुफिया कैमरा में कैद
डीएसपी ने कहा कि लापरवाही करने वाले लोग अपनी ही नहीं बल्कि अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं और पुलिस अब एक्शन मोड़ में है और जो दुकानदार दुकान खोलेगा या सड़क पर कोई बिना मास्क दिखाई दिया तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.