पानीपत: CIA-2 पुलिस ने पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करके तेल चोरी करने के प्रयास में आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान संदीप पुत्र राजवीर निवासी गांव बोदा जिला बागपत यूपी के रुप मे हुई है. आरोपी को न्यायालय मे पेश करके जेल मे भेज दिया गया है.
4 मार्च को थाना समालखा मे एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि उत्तरी-क्षेत्र पाइपलाइन जो कि थाना समालखा क्षेत्र मे पड़ने वाले गांव नारायणा से होकर गुजरती है. वहां चैनेज संख्या 83.50 किमी पर अज्ञात अपराधियों दवारा पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करके तेल चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है.
घटनास्थल सुनील पुत्र तेलू राम, निवासी नारायणा के खेत में पड़ता है. पाइपलाइन से ये तेल चोरी का प्रयास अपराधियों दवारा पाइपलाइन मे वॉल्व लगा कर क्लैम्प को पाइपलाइन पर फिट कर पाइप में एक दो से तीन एमएम का छेद कर किया गया था. तेल की चोरी राष्ट्र की सम्पति से छेड़छाड़ का हिस्सा है. जिसके आधार पर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.