पानीपत: सीआईए टीम ने दो चोरों को दबोचा है. जो नशे की लत पूरा करने के लिए चोरी (Panipat Police arrested thieves) की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी वाहनों से बैटरियां उतार कर बेचते थे और जो रुपए मिलते थे. उनसे नशा करते थे. आरोपियों ने बैटरी चोरी की 10 वारदातों को कबूल लिया है. आरोपियों के नाम राहुल और दीपक बताए जा रहे हैं. जो रिसपुर कुटानी व डाबर कॉलोनी के रहने वाले हैं.
इन दोनों चोरों ने बैटरी चोरी की वारदातों को अंजाम देकर शहर के लोगों को परेशान कर रखा था. पुलिस भी इनकी तलाश में जुटी थी, लेकिन ये पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे थे. एएसपी विजय सिंह ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए सीआईए (CIA arrested thieves Panipat) की टीम को जिम्मेदारी दी गई थी और टीम ने इसे बखूबी निभाया. उन्होंने कहा कि इन चोरों से जहां शहरवासी परेशान थे. वहीं पुलिस के लिए ये चुनौती बन गए थे.
सीआईए की टीम इन्हें काफी समय से सर्च कर रही थी, लेकिन ये पुलिस को चकमा दे रहे थे. पानीपत पुलिस के ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की लत पूरी करने (Drug addict arrested in Panipat) के लिये वाहनों से बैटरी चोरी कर राह चलते कबाड़ी को 2 से 3 हजार रुपए में बेच देते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक ई रिक्शा व 2500 रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को न्यायलय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.