ETV Bharat / state

चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन महिलाओं सहित एक युवक गिरफ्तार - Haryana News In Hindi

पानीपत पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार (Theft accused arrested in Panipat) किया है. इनमें तीन महिला और एक युवक शामिल है.

चोरी करने वाले महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश, तीन महिलाओं सहित एक युवक गिरफ्तार
चोरी करने वाले महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश, तीन महिलाओं सहित एक युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 9:58 PM IST

पानीपत: पानीपत पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार (Theft accused arrested in Panipat) किया है. इनमें तीन महिला और एक युवक शामिल है. आरोपियों ने मतलोडा के कवि रोड स्थित कपड़े की दुकान से करीब डेढ लाख रुपये कीमत के कपड़े चोरी कर फरार हो गई थे. मिली जानकारी के अनुसार थाना मतलोडा में धर्मगढ निवासी रविंद्र ने 27 सितंबर 2021 को शिकायत देकर बताया था की उसकी मतलोडा में कवि रोड पर झंडूमल चौक पर लेडिज सूट की दुकान है.

25 सितंबर की शाम करीब साढ़े 5 बजे वह दुकान पर बैठा हुआ था, इसी दौरान दुकान पर दो महिला आई. इसके 5 मिनट बाद ही तीन और महिलाएं दुकान पर आई और सूट दिखाने के लिए कहने लगी. सूट दिखाते समय महिलाओं ने उसको कोई नशीला पदार्थ सुघा दिया. जिससे वह बेहोश हो गया. करीब डेढ़ घंटे बाद उसको होश आया तो दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपये के सूट के पीस गायब थे.

दुकान के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा में केद फुटेज को चेक किया तो पांचों आरोपी महिलाएं चोरी किये सूट ले जाते हुए साफ-साफ दिखाई दे रहे थे. एक अन्य सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज की जांच करने पर दिखाई दिया कि आरोपी महिलाए इनोवा गाड़ी में सवार होकर आई थी. रविंद्र ने मतलोडा थाना मे चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें- दो सगे भाईयों की हत्या मामला: सामने आया गैंगस्टर काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन

थाना मतलोडा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को शुक्रवार साय हांसी के पास स्थित गांव भटोल में आरोपियों बारे गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश करके आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान हांसी निवासी शीला,भटोल निवासी बबली, बकलाना निवासी शकुंतला, लालपुरा निवासी रिंकू के रूप में की है. पुलिस टीम ने गिरफ्तार तीनों आरोपी महिला सहित युवक को न्यायालय में पेश कर चारों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: पानीपत पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार (Theft accused arrested in Panipat) किया है. इनमें तीन महिला और एक युवक शामिल है. आरोपियों ने मतलोडा के कवि रोड स्थित कपड़े की दुकान से करीब डेढ लाख रुपये कीमत के कपड़े चोरी कर फरार हो गई थे. मिली जानकारी के अनुसार थाना मतलोडा में धर्मगढ निवासी रविंद्र ने 27 सितंबर 2021 को शिकायत देकर बताया था की उसकी मतलोडा में कवि रोड पर झंडूमल चौक पर लेडिज सूट की दुकान है.

25 सितंबर की शाम करीब साढ़े 5 बजे वह दुकान पर बैठा हुआ था, इसी दौरान दुकान पर दो महिला आई. इसके 5 मिनट बाद ही तीन और महिलाएं दुकान पर आई और सूट दिखाने के लिए कहने लगी. सूट दिखाते समय महिलाओं ने उसको कोई नशीला पदार्थ सुघा दिया. जिससे वह बेहोश हो गया. करीब डेढ़ घंटे बाद उसको होश आया तो दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपये के सूट के पीस गायब थे.

दुकान के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा में केद फुटेज को चेक किया तो पांचों आरोपी महिलाएं चोरी किये सूट ले जाते हुए साफ-साफ दिखाई दे रहे थे. एक अन्य सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज की जांच करने पर दिखाई दिया कि आरोपी महिलाए इनोवा गाड़ी में सवार होकर आई थी. रविंद्र ने मतलोडा थाना मे चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें- दो सगे भाईयों की हत्या मामला: सामने आया गैंगस्टर काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन

थाना मतलोडा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को शुक्रवार साय हांसी के पास स्थित गांव भटोल में आरोपियों बारे गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश करके आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान हांसी निवासी शीला,भटोल निवासी बबली, बकलाना निवासी शकुंतला, लालपुरा निवासी रिंकू के रूप में की है. पुलिस टीम ने गिरफ्तार तीनों आरोपी महिला सहित युवक को न्यायालय में पेश कर चारों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.