पानीपत: मकान में खुदाई के दौरान तीन कंकाल मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि ढाई साल पहले मकान में रह रहे एहसान ने अपनी दूसरी पत्नी, उसके 1 बच्चे सहित एक अन्य रिश्तेदार के बच्चे को मौत के घाट उतार कर जमीन में दफन कर दिया था. उसके बाद वो मकान बेचकर वहां फरार हो गया.
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि किला थाना क्षेत्र के रहने वाले एहसान ने मैट्रिमोनियल साइट से मुंबई की रहने वाली नाजरीन नाम की एक महिला से शादी की थी. पहले वो दोनों गुरुग्राम में रहते थे और उसके बाद फिर पानीपत आकर रहने लगे. एहसान पहले से ही शादीशुदा था, जिसके दो बच्चे व पत्नी किला थाना क्षेत्र के एक गांव में रहते थे.
ये भी पढे़ं- कंकाल मिलने का मामला: ऐसे चींटियों के कारण ट्रिपल मर्डर मामले का हुआ खुलासा
डीएसपी ने बताया कि एहसान जब उनसे मिलने जाता था तो पत्नी नाजरीन ऐतराज करती थी और इसी बात को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा होता रहता था. यही कारण था कि एहसान ने नाजरीन को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और दूध में नींद की ओवरडोज मिलाकर दो बच्चों सहित उसे पिला दी. जिसके कारण उनकी मौत हो गई.
इसके बाद एहसान ने मकान में खुदाई करते तीनों को दफन कर दिया और कुछ समय बाद मकान को बेच दिया. मकान को बेचने के बाद एहसान फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि एहसान को 24 मार्च को भदोही से गिरफ्तार किया गया. हैरानी की बात ये है कि एहसान भदोही में भी मैट्रिमोनियल साइट के जरिए शादी कर किसी तीसरी महिला के साथ रह रहा था. फिलहाल पुलिस ने एहसान को कोर्ट में पेश कर 10 दिन की रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: मकान में खुदाई के दौरान मिले 3 कंकाल, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ की जांच शुरू