पानीपत: थाना मॉडल टाउन पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी सुरेन्द्र पुत्र रामकिशन निवासी रोहतक को गिरफ्तार किया है. 13 अगस्त 2020 को संजीव कुमार ने शिकायत दी की थी कि हम दो भाई हैं. मेरा छोटा भाई मुकेश 12 अगस्त, 2020 को दुकान पर बैठा हुआ था और बिना बताए कहीं चला गया है.
जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. 3 सितंबर, 2020 को थाना अर्बन स्टेट (रोहतक) से सूचना प्राप्त हुई कि 14 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति का शव नहर से मिला था. जिसका रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम कराया गया था. तब उसकी शिनाख्त करवाई गई तो शिकायतकर्ता ने संजीव ने कहा कि ये उसका भाई है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस को मिली कामयाबी, आरोपी ने पत्थरों से कुचल कर की थी दोस्त की हत्या
इसके बाद मृतक के भाई संजीव कुमार ने शक जताया कि मेरे भाई मुकेश की मृत्यु सुरेन्द्र पुत्र रामकिशन निवासी रोहतक और सोनु पुत्र जयपाल वासी सोनीपत ने की है. क्योकि मेरे भाई मुकेश ने सुरेन्द्र और सोनु के रुपये देने थे जो कई बार मेरे भाई को धमकी देकर गए थे.
पानीपत पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किए. 29 जनवरी को आरोपी सुरेन्द्र पुत्र रामकिशन ने माननीय न्यायलय मे आत्मसमर्पण कर दिया. सुरेन्द्र को पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया गया. अब पूछताछ के बाद सुरेन्द्र को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में अभी एक और आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगी है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: डेढ़ साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी बदमाश पपला गुर्जर