ETV Bharat / state

Panipat News: दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के चलते 9 और 10 सितंबर को कई ट्रेनें रद्द, इन ट्रेनों के ठहराव में हुआ बदलाव

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 4, 2023, 11:14 AM IST

Panipat News दिल्ली में जी-20 सम्मेलन को लेकर 9 और 10 सितंबर को भारतीय रेलवे ने दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलने या पहुंचने वाली कई गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है. इसमें कई ट्रेनें हरियाणा के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरती हैं. आइए जानते हैं आखिर जी-20 सम्मेलन को लेकर कौन सी ट्रेनें कैंसिल है और किन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. (G-20 Summit in Delhi railway cancelled train)

G-20 Summit in Delhi railway cancelled train
जी 20 सम्मेलन के कारण 9 और 10 सितंबर को कई ट्रेनें रद्द

पानीपत: जी-20 सम्मेलन के चलते नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को नॉर्थ रेलवे ने ट्रेनों के आवागमन पर बड़ा बदलाव किया है. 9 सितंबर को पांच ट्रेनें रद्द रहेंगी और 10 सितंबर को 2 ट्रेनें रद्द रहेंगी. 9 सितंबर से जी-20 सम्मेलन खत्म होने तक 13 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, कुछ गाड़ियों के ठहराव में भी बदलाव किया गया है. ट्रेनों की समय सारणी और रद्द करने का मुख्य कारण जी-20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करना है. इसके लिए 26 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिल्ली से पहले बादली रेलवे स्टेशन पर निर्धारित किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द: 9 और 10 सितंबर को अप और डाउनलिंक 12459/12460 अमृतसर से नई दिल्ली सुपरफास्ट, 14331 कालका एक्सप्रेस एक्सप्रेस रद्द रहेगी. अप और डाउन लिंक की 14507/14508 बठिंडा एक्सप्रेस, 10 सितंबर को अप और डाउन लिंक 22429/22430 दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस रद्द रहेगी. पैसेंजर ट्रेनों में 9 सितंबर से जी-20 सम्मेलन खत्म होने तक 04176 पानीपत से अंबाला पैसेंजर, अप और डाउनलिंक 04405/04406 एचएनके-केएचएन को रद्द किया गया है.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: दिल्ली G-20 समिट से पहले 3 सितंबर से हरियाणा में हो रही है आखिरी शेरपा बैठक, नूंह में होटल के पास धारा 144 लागू, ड्रोन उड़ाने पर बैन

इसके अलावा, 04451 दिल्ली-पानीपत मेमू , 04452 कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू, अप और डाउन लिंक 04471/04472 पानीपत-गाजियाबाद मेमू, 04581 पानीपत मेमू एक्सप्रेस स्पेशल(जनता), 04586 पानीपत-गाजियाबाद पैसेंजर, 04127 पानीपत एक्सप्रेस स्पेशल, 04139/04140 कुरुक्षेत्र-अंबाला-कुरुक्षेत्र मेमू एक्सप्रेस, 04178 कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं, 04450 पानीपत से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आदर्श नगर तक ही जाएगी और 04449 न्यू दिल्ली-कुरुक्षेत्र मेमू पैसेंजर दिल्ली से न चलकर आदर्श नगर से चलेगी.

इन ट्रेनों के ठहराव में हुआ बदलाव: पानीपत से गुजरने वाली इन 26 ट्रेनों का बादली में ठहराव निर्धारित किया गया है. 12478 जामनगर एक्सप्रेस, 12012 कालका शताब्दी, 22456 सांई नगर शिरडी एक्सप्रेस, 12498 शान ए पंजाब, 12030 स्वर्ण शताब्दी, 22440 वंदे भारत इनमें 12414 पूजा सुपरफास्ट, 12450 गोवा संपर्क क्रांति, 12426 राजधानी एक्सप्रेस, 12446 उत्तर संपर्क क्रांति, 14012 होशियारपुर एक्सप्रेस, 20808 हीराकुंड एक्सप्रेस, 22686 यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22462 श्री शक्ति एक्सप्रेस, 11078 झेलम एक्सप्रेस, 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12014 अमृतसर शताब्दी, 12058 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12716 सचखंड एक्सप्रेस, 12484 कोच्चिवेली एक्सप्रेस, 12046 चंडीगढ़ शताब्दी, 12926 पश्चिम एक्सप्रेस, 12752 नांदेड़ एक्सप्रेस, 22448 वंदे भारत, 12380 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 12472 स्वराज एक्सप्रेस शामिल रहेंगी.

ये भी पढ़ें: G20 शिखर सम्मेलन के चलते 200 से अधिक ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित, कई ट्रेनें रहेगी रद्द, देखें सूची

पानीपत: जी-20 सम्मेलन के चलते नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को नॉर्थ रेलवे ने ट्रेनों के आवागमन पर बड़ा बदलाव किया है. 9 सितंबर को पांच ट्रेनें रद्द रहेंगी और 10 सितंबर को 2 ट्रेनें रद्द रहेंगी. 9 सितंबर से जी-20 सम्मेलन खत्म होने तक 13 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, कुछ गाड़ियों के ठहराव में भी बदलाव किया गया है. ट्रेनों की समय सारणी और रद्द करने का मुख्य कारण जी-20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करना है. इसके लिए 26 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिल्ली से पहले बादली रेलवे स्टेशन पर निर्धारित किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द: 9 और 10 सितंबर को अप और डाउनलिंक 12459/12460 अमृतसर से नई दिल्ली सुपरफास्ट, 14331 कालका एक्सप्रेस एक्सप्रेस रद्द रहेगी. अप और डाउन लिंक की 14507/14508 बठिंडा एक्सप्रेस, 10 सितंबर को अप और डाउन लिंक 22429/22430 दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस रद्द रहेगी. पैसेंजर ट्रेनों में 9 सितंबर से जी-20 सम्मेलन खत्म होने तक 04176 पानीपत से अंबाला पैसेंजर, अप और डाउनलिंक 04405/04406 एचएनके-केएचएन को रद्द किया गया है.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: दिल्ली G-20 समिट से पहले 3 सितंबर से हरियाणा में हो रही है आखिरी शेरपा बैठक, नूंह में होटल के पास धारा 144 लागू, ड्रोन उड़ाने पर बैन

इसके अलावा, 04451 दिल्ली-पानीपत मेमू , 04452 कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू, अप और डाउन लिंक 04471/04472 पानीपत-गाजियाबाद मेमू, 04581 पानीपत मेमू एक्सप्रेस स्पेशल(जनता), 04586 पानीपत-गाजियाबाद पैसेंजर, 04127 पानीपत एक्सप्रेस स्पेशल, 04139/04140 कुरुक्षेत्र-अंबाला-कुरुक्षेत्र मेमू एक्सप्रेस, 04178 कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं, 04450 पानीपत से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आदर्श नगर तक ही जाएगी और 04449 न्यू दिल्ली-कुरुक्षेत्र मेमू पैसेंजर दिल्ली से न चलकर आदर्श नगर से चलेगी.

इन ट्रेनों के ठहराव में हुआ बदलाव: पानीपत से गुजरने वाली इन 26 ट्रेनों का बादली में ठहराव निर्धारित किया गया है. 12478 जामनगर एक्सप्रेस, 12012 कालका शताब्दी, 22456 सांई नगर शिरडी एक्सप्रेस, 12498 शान ए पंजाब, 12030 स्वर्ण शताब्दी, 22440 वंदे भारत इनमें 12414 पूजा सुपरफास्ट, 12450 गोवा संपर्क क्रांति, 12426 राजधानी एक्सप्रेस, 12446 उत्तर संपर्क क्रांति, 14012 होशियारपुर एक्सप्रेस, 20808 हीराकुंड एक्सप्रेस, 22686 यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22462 श्री शक्ति एक्सप्रेस, 11078 झेलम एक्सप्रेस, 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12014 अमृतसर शताब्दी, 12058 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12716 सचखंड एक्सप्रेस, 12484 कोच्चिवेली एक्सप्रेस, 12046 चंडीगढ़ शताब्दी, 12926 पश्चिम एक्सप्रेस, 12752 नांदेड़ एक्सप्रेस, 22448 वंदे भारत, 12380 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 12472 स्वराज एक्सप्रेस शामिल रहेंगी.

ये भी पढ़ें: G20 शिखर सम्मेलन के चलते 200 से अधिक ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित, कई ट्रेनें रहेगी रद्द, देखें सूची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.