पानीपत: कोरोना महामारी की इस जंग में हर कोई लड़ाई लड़ रहा है. कोरोना महामारी के चलते सरकार के साथ सामाजिक संगठन और समाजसेवी लोग मदद के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं. इनमें से एक नाम पानीपत शहर से विधायक प्रमोद विज का है, जिन्होंने अपनी एक साल का वेतन दान देकर सबका दिल जीत लिया है.
बता दें कि पानीपत शहर से विधायक प्रमोद विज ने विधायक के रूप में मिलने वाला अपना एक साल का वेतन मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में देने की घोषणा की है. इससे पहले विधायक प्रमोद विज अपने निजी कोष से 5 लाख रुपये का एक चेक कोरोना रिलीफ फंड में डोनेट किया था.
ये भी जानें-राहुल से बोले अभिजीत- आर्थिक मदद और कर्ज माफी की है सख्त जरूरत
उन्होने कहा कि जिलेवासियो से अपील की है कि जो समर्थ हैं, उन्हें इस संकटकाल में कोरोना रिलीफ फंड में डोनेट करना चाहिए. बता दें कि बीजेपी के प्रमोद कुमार विज ने कांग्रेस उम्मीदवार संजय अग्रवाल को 39545 मतों से हराया.
गौरतलब है कि कोविड19 से निपटने के लिए हर कोई आगे आ रहा है. जिले के कैथल में भी एक प्राइवेट स्कूल ने अच्छी पहल करते हुए सभी बच्चों की 6 महीने की फीस को माफ कर दिया था.