पानीपत: आईटीबीपी में तैनात पानीपत जिले के अहर गांव निवासी करीब 52 वर्षीय सत्यवान का निधन हो गया. सत्यवान पंचकूला में नौकरी पर तैनात था. आईटीबीपी के अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सत्यवान की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिस पर वे घर चले गए. हार्ट अटैक आने पर उन्हें चंडीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सत्यवान का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सत्यवान का पार्थिव शरीर आईटीबीपी के जवानों द्वारा गांव में लाया गया. जहां गांव के युवा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए सत्यवान के पार्थिव शरीर को गांव में लेकर पहुंचे. आईटीबीपी के जवानों ने परिजनों को अंतिम दर्शन करवाएं. पानीपत में सत्यवान को अंतिम विदाई सैनिक सम्मान के साथ सलामी देते हुए दी गई. इस दौरान गमगीन माहौल में सत्यवान के बेटे ने मुखाग्नि दी.
आईटीबीपी के अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सत्यवान के परिवार को सभी सरकारी सुविधाएं दी जाएगी. ग्रामीणों ने उनके बेटे व पत्नी को नौकरी देने की मांग की. वहीं अधिकारियों ने कहा कि नियमानुसार जो भी सरकारी व्यवस्था होगी, उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएगी. सत्यवान के तीन लड़के और एक लड़की है. इस घटना के बाद घर में मातम छा गया. परिजन सत्यवान की मौत पर फूट-फूट कर रो रहे थे. वहीं, ग्रामीणों और सरपंचों ने इसे गांव की बड़ी क्षति बताया.