पानीपतः हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार की धज्जियां उड़ी हुई है और जनहित का कोई काम नहीं हो रहा है. जिसके चलते प्रदेश की जनता काफी दुखी है.
गठबंधन सरकार में चल रहा ड्रामा - कुमारी सैलजा
कुमारी सैलजा हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता की धर्मपत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करने पानीपत पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार को हरियाणा के हितों से कोई लेना देना नहीं है, सब ड्रामा करने में लगे हुए हैं.
दिल्ली के विकास को लेकर केजरीवाल पर वार
दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा की केजरीवाल सरकार ने विकास कार्यों में नहीं बल्कि केवल दिखावे में ही पैसा खराब किया है. इसलिए उनके विकास के दावे खोखले हैं, सैलजा ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में मेहनत कर रही है. जिसके चलते इस बार चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा.
SYL पर केंद्र सरकार को खड़ा किया कठघरे में
SYL के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे हक में है, अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करें. इसके साथ ही कुमारी सैलजा ने कहा कि आने वाले 1 से 2 महीने में कांग्रेस हर जिले में इकाइयों का गठन करेगी.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना वायरस से हरियाणा में अलर्ट! स्वास्थ्य मंत्री ने हर अस्पताल में अलग वार्ड बनाने के दिए निर्देश