पानीपत: पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को काबू करने में सफलता हासिल की है. आपको बता दें कि 20 दिसंबर को पानीपत निवासी अमन कपूर को फोन पर बुलाकर अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ताओं ने अमन कपूर से एक लाख रुपये की मांग रखी थी. अमन कपूर ने 10 हजार रुपये की नगद दे दी थी साथ ही 90 हजार रुपये अगले दिन देने की बात कहकर किसी तरह अपने आप को उनके चंगुल से छुड़या था.
पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी
पीड़ित अमन कपूर ने एक लिखित शिकायत पानीपत के मॉडल टाउन थाने में दी थी. शिकायत पर पुलिस द्वारा किडनैपिंग के साथ-साथ विभिन्न धाराओं में आरोपी अमन दुबे,अश्वनी राजीव और संदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसके बात से ही पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
खतरे में पीड़ित अमन
जो आरोपी इस वारदात में शामिल थे इनको पकड़ने के पुलिस हर संभव कोशिश करने में जुटी हुई थी और अंत में पुलिस ने इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पीड़ित अमन कुमार का कहना है कि उसके जान का खतर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- टोहाना के 'बुलेट राजा' सावधान! पटाखे बजाने पर साइलेंसर उतार रही पुलिस
पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी
मीडिया से बात करते हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इनमें से दो आरोपी अमन दुबे और संदीप को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस प्रकार की वारदातों में शामिल किसकी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा.