ETV Bharat / state

प्रो कबड्डी लीग में धमाल मचा रहा है हरियाणा का ये खिलाड़ी

(Pro Kabaddi League 2021) प्रो कबड्डी लीग सीजन-8 (Pro Kabaddi League Season 8) में पानीपत गुलिया बंधु समेत छह खिलाड़ी अपनी धाक जमाएंगे. इनमें बुड़शाम गांव के रहने वाले सोमवीर गुलिया का भी नाम शामिल है.

Panipat Kabaddi Player Somveer Gulia
सोमवीर गुलिया
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 11:28 AM IST

पानीपत: प्रो-कबड्डी लीग की शुरूआत 22 दिसंबर 2021 से हो चुकी है. यह 20 जनवरी 2022 तक चलेगी. प्रो कबड्डी 2021 में पानीपत के छह खिलाड़ी दांव पेंच लगाते दिखेंगे. खास बात यह है कि सभी छह खिलाड़ी बुड़शाम गांव के ही रहने वाले हैं. इनमें तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले भी प्रो कबड्डी में अपनी धाक जमा चुके हैं. इनमे से एक का नाम है सोमवीर गुलिया. ये बुड़शाम गांव के रहने वाले हैं.

बुड़शाम गांव को कबड्डी की फैक्ट्री कहा जाता है. गांव में पांच साल का बच्चा भी कबड्डी एक मिच्योर प्लेयर की तरह ही खेलता है. सोमबीर गुलिया का जन्म 2 जनवरी 1998 को हुआ था. सोमवीर गुलिया इस बार पुणेरी पलटन में मुख्य डिफेंडर के तौर पर खेल रहे हैं. सोमबीर एयरफोर्स में नौकरी करते हैं. उन्हें ये नौकरी कबड्डी खेल की बदौलत ही मिली है. सोमबीर तेलुगू टाइटन, दबंग दिल्ली और पुणेरी पलटन की तरफ से खेल चुके हैं.

Panipat Kabaddi Player Somveer Gulia
सोमवीर गुलिया पानीपत के बुड़शाम के रहने वाले हैं.

सोमवीर के इस गांव में रोजाना 400 से ज्यादा खिलाड़ी दो खेल मैदानों में अभ्यास करने के लिए आते हैं. इसमें पांच साल के छोटे बच्चे से लेकर 30 साल के युवा शामिल हैं. पहला कबड्डी ग्राउंड गांव के सरकारी स्कूल में है. यहीं से ज्यादातर खिलाड़ियों ने कबड्डी की शुरुआत की है. दूसरा ग्राउंड गांव के स्टेडियम में है. इसमें बीते दो साल से खिलाड़ी अभ्यास करते आ रहे हैं. सोमबीर बताते हैं कि घर के बड़े बुजुर्ग और गांव के रहने वाले लोगों को देखकर उन्हें कबड्डी खेलने का शौक पड़ा. स्पोर्ट्स कोटे से ही उन्हें एयरफोर्स में नौकरी भी मिल गई है. अब वह पुणेरी पलटन की तरफ से अपना दमखम दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें-Happy Birthday Neeraj Chopra: सीएम मनोहर लाल समेत दिग्गज नेताओं ने दी शुभकामनाएं, जानें फर्श से अर्श तक का सफर


यह हैं छह खिलाड़ी और उनकी टीमें
पहली बार बुड़शाम के छह खिलाड़ियों को एकसाथ प्रो कबड्डी में चुना गया है. इनमें रोहित गुलिया का हरियाणा स्टीलर्स, मोनू बिनवाल पटना पाइरेट्स, सोमबीर गुलिया पुणेरी पलटन, सुशील गुलिया जयपुर पिंक पैंथर्स, सौरभ गुलिया पटना पाइरेट्स और साहिल गुलिया का तेलुगू टाइटन टीम में सिलेक्शन हुआ है. रोहित गुलिया प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 से लगातार खेल रहे हैं. वहीं सुशील दूसरी बार प्रो कबड्डी में अपना जलवा दिखाएंगे. पानीपत के खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी रोहित गुलिया हैं. इनको इस बार प्रो कबड्डी लीग में खेलने के 83 लाख रुपये मिलेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: प्रो-कबड्डी लीग की शुरूआत 22 दिसंबर 2021 से हो चुकी है. यह 20 जनवरी 2022 तक चलेगी. प्रो कबड्डी 2021 में पानीपत के छह खिलाड़ी दांव पेंच लगाते दिखेंगे. खास बात यह है कि सभी छह खिलाड़ी बुड़शाम गांव के ही रहने वाले हैं. इनमें तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले भी प्रो कबड्डी में अपनी धाक जमा चुके हैं. इनमे से एक का नाम है सोमवीर गुलिया. ये बुड़शाम गांव के रहने वाले हैं.

बुड़शाम गांव को कबड्डी की फैक्ट्री कहा जाता है. गांव में पांच साल का बच्चा भी कबड्डी एक मिच्योर प्लेयर की तरह ही खेलता है. सोमबीर गुलिया का जन्म 2 जनवरी 1998 को हुआ था. सोमवीर गुलिया इस बार पुणेरी पलटन में मुख्य डिफेंडर के तौर पर खेल रहे हैं. सोमबीर एयरफोर्स में नौकरी करते हैं. उन्हें ये नौकरी कबड्डी खेल की बदौलत ही मिली है. सोमबीर तेलुगू टाइटन, दबंग दिल्ली और पुणेरी पलटन की तरफ से खेल चुके हैं.

Panipat Kabaddi Player Somveer Gulia
सोमवीर गुलिया पानीपत के बुड़शाम के रहने वाले हैं.

सोमवीर के इस गांव में रोजाना 400 से ज्यादा खिलाड़ी दो खेल मैदानों में अभ्यास करने के लिए आते हैं. इसमें पांच साल के छोटे बच्चे से लेकर 30 साल के युवा शामिल हैं. पहला कबड्डी ग्राउंड गांव के सरकारी स्कूल में है. यहीं से ज्यादातर खिलाड़ियों ने कबड्डी की शुरुआत की है. दूसरा ग्राउंड गांव के स्टेडियम में है. इसमें बीते दो साल से खिलाड़ी अभ्यास करते आ रहे हैं. सोमबीर बताते हैं कि घर के बड़े बुजुर्ग और गांव के रहने वाले लोगों को देखकर उन्हें कबड्डी खेलने का शौक पड़ा. स्पोर्ट्स कोटे से ही उन्हें एयरफोर्स में नौकरी भी मिल गई है. अब वह पुणेरी पलटन की तरफ से अपना दमखम दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें-Happy Birthday Neeraj Chopra: सीएम मनोहर लाल समेत दिग्गज नेताओं ने दी शुभकामनाएं, जानें फर्श से अर्श तक का सफर


यह हैं छह खिलाड़ी और उनकी टीमें
पहली बार बुड़शाम के छह खिलाड़ियों को एकसाथ प्रो कबड्डी में चुना गया है. इनमें रोहित गुलिया का हरियाणा स्टीलर्स, मोनू बिनवाल पटना पाइरेट्स, सोमबीर गुलिया पुणेरी पलटन, सुशील गुलिया जयपुर पिंक पैंथर्स, सौरभ गुलिया पटना पाइरेट्स और साहिल गुलिया का तेलुगू टाइटन टीम में सिलेक्शन हुआ है. रोहित गुलिया प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 से लगातार खेल रहे हैं. वहीं सुशील दूसरी बार प्रो कबड्डी में अपना जलवा दिखाएंगे. पानीपत के खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी रोहित गुलिया हैं. इनको इस बार प्रो कबड्डी लीग में खेलने के 83 लाख रुपये मिलेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 25, 2021, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.