पानीपत: चीन से फैले कोरोना वायरस को लेकर अधिकतर देशों ने महामारी घोषित कर दी है. वहीं कोरोना वायरस के खौफ के कारण मास्क व सेनिटाइजर की कालाबाजारी भी बढ़ रही है. जिस पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है. जिसके चलते विभाग द्वारा पानीपत के विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर चेकिंग की गई.
स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि मेडिकल स्टोर संचालक मास्क और सेनिटाइजर को अधिक रेट पर बेचकर कालाबाजारी कर रहे हैं. जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाबाजारी को रोकने के लिए जिले के सभी मेडिकल स्टोरों की चेकिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें- CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी जेलों में नए कैदियों को अलग रखा जाएगा
जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को हिदायतें दी गई हैं कि अधिक मास्क न रखें या दूसरी जगह स्टॉक ना रखें. सेनिटाइजर और मास्क पक्के बिल पर ही परचेज करें और बेचें. एमआरपी से ज्यादा कोई भी मास्क और सेनिटाइजर ना खरीदें.
ड्रग कंट्रोल ऑफिसर विजय राजे ने जानकारी देते हुए कहा कि मास्क को पक्के बिल पर ही खरीदें. उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि मास्क व सेनिटाइजर प्रिंट रेट पर बेचें और ज्यादा स्टोरेज ना रखें. अगर कोई आदेशों की अवहेलना करता है तो उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.