पानीपत: जिले में 29 अप्रैल को गेहूं की खरीद नहीं होगी. पानीपत मे जितने भी गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं उन सभी पर गेहूं की लिफ्टिंग होगी. गेहूं लिफ्टिंग की वजह से पूरे दिन किसानों को गेहूं नहीं खरीदा जाएगा. इसलिए किसी किसान को एक दिन पहले मंडी में अनाज लाने के लिए कोई मैसेज नहीं दिया जाएगा.
इस बारे में बात करते हुए मंडी सेक्रेटरी नरेश कुमार बताया कि 29 अप्रैल यानी बुधवार को खरखौदा अनाज मंडी और खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद नहीं होगी. ये खरीद लिफ्टिंग की वजह से रोकी गई है. इसी दिन मंडी और खरीद केंद्र पर जितनी अव्यवस्था हैं उनको भी ठीक किया जाएगा. इस दिन किसी किसान का गेहूं नहीं खरीदा जाएगा. इसके साथ ही किसानों के आने पर भी रोक लगा दी है.
वहीं मतलौड़ा में भी मंडी 1 दिन के लिए बंद रहेगी. प्रदेश सरकार के आदेश पर ये फैसला लिया गया है. क्योंकि मंडियों में लेबर की कमी और पैकिंग करते वक्त सिलाई करने में तेजी नहीं आ पा रही है. जिसके चलते 1 दिन के लिए मंडी बंद करने का फैसला लिया है ताकि जो माल पैक हो चुका है और सिलाई हो सके और उठान किया जा सके.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
कोरोना के खतरे की वजह से दो शिफ्ट में गेहूं की खरीद की जा रही है. सुबह और शाम में किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है, ताकि मंडियों में ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो और सोशल डिस्टेंस भी बनी रहे. किसानों की सुरक्षा को देखते हुए मास्क वितरण और सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है.