पानीपत में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पानीपत के गांव शिमला मौलाना में इंटरनेशनल बॉक्सिंग प्लेयर विनीता के भाई से विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी हुई है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि अपना पुराना घर, गहने और पशु बेचकर आरोपी को पैसे दिए थे. इसके साथ ही इंटरनेशनल प्लेयर विन्का को पुरस्कार में मिले 6 लाख भी पीड़ित परिवार ने अपने बेटे अजय को विदेश भेजने के नाम पर आरोपी को दे दिए.
अजय के पिता धर्मेंद्र और मां सरला ने बताया कि आरोपी से उनकी मुलाकात पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में हुई थी.जहां उसकी बेटी प्रैक्टिस करने के लिए जाती थी. वहीं पर आरोपी का बेटा भी प्रैक्टिस करने आता था.
पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी ने हमारे लड़के को विदेश भेजने का झांसा दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी ने हमारे लड़के को पहले थाईलैंड भेजा. उसके बाद कंबोडिया भेजा. जहां खाने तक के लाले पड़ गए.
पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी ने उसका पासपोर्ट भी कुछ पैसों की एवज में गिरवी रख दिया था. जिसे बाद में पैसे देने के बाद वापस किया गया. विदेश में सेटल करने के नाम पर आरोपी उससे लगातार बहानेबाजी करता रहा.आखिरकार परेशान होकर उसने अपने परिजनों से वापस बुलाने की गुहार लगाई. परिजनों ने कहीं से पैसे का इंतजाम कर उसे वापस बुलाया.
ये भी पढ़ें: आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को कांग्रेस देगी शहीद का दर्जा: दीपेंद्र हुड्डा
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.वहीं इस मामले में डीएसपी सतीश वत्स ने कबूतरबाजी के मामले से इनकार करते हुए बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी लेनदेन का मामला है. हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज