पानीपत: उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के आदेशों के बाद नॉन कोविड अस्पतालों की ऑक्सीजन सप्लाई रोक दी गई है. अगर किसी नॉन कोविड अस्पताल को कोई परेशानी आ रही है तो वो जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी से संपर्क करके हल निकल सकते हैं.
उपायुक्त के इस आदेश के बाद नॉन कोविड अस्पतालों की मुसीबतें बढ़ गई हैं, क्योंकि कोविड से अलग मरीजों को भी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है. नॉन कोविड अस्पतालों में आक्सीजन की सप्लाई कम करने के बाद सांस, दमा और दिल के मरीजों की जान को खतरा बढ़ गया है.
जानकारी के अनुसार जिले में 300 से ज्यादा ऐसे मरीज हैं. जिनको ऑक्सीजन की जरूरत है. इनमें सांस रोगी, बच्चे, एक्सीडेन्टल केस, दिल की बीमारी से जुड़े मरीज, गर्भवती महिलाएं आदि शामिल हैं. डॉक्टरों की माने तो अगर यही हालात रहे तो उन्हें अपने अस्पताल बंद करने पड़ेंगे.
पानीपत सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन को लेकर मरीजों का डॉक्टर के साथ झगड़ा भी हो गया था, जिसके चलते डॉक्टरों ने सुरक्षा के लिए पुलिस को एक मांग पत्र भी लिखा है. पानीपत सिविल अस्पताल में करीब 12 डॉक्टर पॉजिटिव आ चुके हैं. जिसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाएं तो प्रभावित हो ही रही हैं. साथ में ऑक्सीजन की डिमांड और बढ़ गई है.