पानीपत: हरियाणा के पानीपत के सिवाह गांव में खुदकुशी का मामला सामने आया है. महिला ने घर के कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है महिला का पति लंबे समय से बीमार चल रहा था. बीमार होने के बावजूद भी वह शराब नहीं छोड़ रहा था. इसी से आहत होकर महिला ने खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
पानीपत में महिला ने की खुदकुशी: जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के शामली जिले के बनेड़ा गांव की रहने वाली बबीता की शादी सिवाह के मिंटू से हुई थी. मृतक महिला बबीता का पति मिंटू पिछले काफी समय से बीमार था. जिसका इलाज चल रहा था. वह शराब पीने का आदी था. दवाइयां चलने के बावजूद वह शराब पीना नहीं छोड़ रहा था. जिसके चलते बबीता बहुत परेशान रहती थी. इसी वजह से गुरुवार को जब कमरे में कोई नहीं था तो उसने आत्महत्या कर ली. 26 वर्षीय बबीता उर्फ बेबी एक बेटा और एक बेटी की मां थी.
मेरी सबसे छोटी बेटी बबीता के ससुर राजेंद्र ने फोन कर जानकारी दी कि आपकी लड़की को कुछ हो गया है. सूचना मिलने पर फौरन पानीपत के सिवाह गांव पहुंचे. यहां पहुंचने पर देखा कि बबीता कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. इस बारे में रिश्तेदारों से पूछा तो उन्होंने बताया कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. - महिपाल, मृतक महिला के पिता
ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: फिल्मी स्टाइल में पहले महिला को भगा ले गया युवक, पत्नी को लेने पहुंचा पति तो बंदूक दिखाकर दी धमकी
पानीपत के सिवाह गांव में एक महिला ने खुदकुशी कर है. मृतक महिला के पिता महिपाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि यह इत्तेफाकन हुआ है. ऐसे में वह किसी पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते. फिलहाल पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. - राकेश, सेक्टर- 29 थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: पानीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का केस दर्ज