ETV Bharat / state

Panipat Crime News: शादीशुदा प्रोफेसर से एक तरफा प्यार में पागल छात्र गिरफ्तार, दे रहा था एसिड अटैक व रेप की धमकी - female professor molested in Panipat

हरियाणा के पानीपत में महिला प्रोफेसर से एकतरफा प्यार में पागल छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी छात्र, महिला प्रोफेसर को रेप, एसिड अटैक और उसके बच्चों को उठा ले जाने की धमकी दे रहा था. पुलिस ने आरोपी छात्र को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. (Panipat Crime News)

Panipat Crime News
शादीशुदा प्रोफेसर से एक तरफा प्यार में पागल छात्र गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 7:55 PM IST

पानीपत: वैसे तो गुरु और शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्तों में से एक माना जाता है. लेकिन, कुछ सनकी छात्र एकतरफा प्यार में कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ऐसा एक मामला हरियाणा के पानीपत जिले में सामने आया है. जहां, अपनी महिला प्रोफेसर से एक तरफा प्यार में पागल छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस सनकी छात्र ने एक तरफा प्यार में अपनी महिला प्रोफेसर से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: पानीपत में स्कूल के अंदर छात्र ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग के चलते उठाया कदम, लड़की के घरवालों के खिलाफ FIR

पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. जहां, से कोर्ट के आदेशों पर आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी छात्र ने पुलिस को बताया कि उसे कॉलेज समय से ही शिक्षिका अच्छी लगती थी. वह महिला प्रोफेसर से एक तरफा प्यार करता था. वह टीचर के साथ जिंदगी बिताना चाहता था. हालांकि उसे यह भी पता था कि टीचर शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.

बता दें कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर चांदनी बाग थाना पुलिस की एक महिला जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल कविता को एसपी ने विभागीय जांच के बाद लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही मामले की जांच दूसरे जांच अधिकारी को दी गई थी. मामला दर्ज होने के बावजूद जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल कविता ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था.

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: पिता ने बेटी को दम तोड़ने तक पीटा, पत्नी के मायके जाने से था परेशान

महिला प्रोफेसर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पानीपत की एक कॉलोनी की रहती है. साल 2017 में वह एक कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी की शुरुआत की थी, जिसे उसने बाद में छोड़ दिया था. कॉलेज में पढ़ने वाले अर्पित जैन नाम का छात्र उसे हर समय उसे परेशान करता था और गलत नियत रखता था. इस बारे में उसने छात्र के परिजनों को भी बताया था, जिस पर परिजनों से डांटा भी था.

महिला प्रोफेसर के अनुसार आरोपी अर्पित 10 जून को उसके घर में घुस आया और उसके साथ गलत हरकत की. साथ ही उसके बेटे को उठा ले जाने की धमकी देकर फरार हो गया. इसके बाद वह रोजाना अलग-अलग फोन नंबर और अलग-अलग ईमेल आईडी से उसे मैसेज भेजने लगा. आरोपी उसे और उसके बेटे को जबरदस्ती उठाकर ले जाने की धमकी देने सहित एसिड अटैक, किडनैपिंग, रेप करने की भी धमकियां दे रहा था. इस मामले में आखिरकार पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

महिला प्रोफेसर ने शिकायत दी थी की करीब 6 साल से एक युवक उसे परेशान कर रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी छात्र को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान युवक ने बताया कि वह प्रोफेसर के पास ही पढ़ता था और वह उससे एकतरफा प्यार करने लगा. जब आरोपी छात्र को पता चला कि महिला प्रोफेसर शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं, उसके बावजूद वह महिला प्रोफेसर के साथ जिंदगी बिताना चाहता था. इसीलिए वह उसे रेप करने और जान से मारने की धमकी दे रहा था ताकि वह इसके साथ रहने के लिए राजी हो जाए. फिलहाल पुलिस आगामी जांच में जुटी है. - मयंक मिश्रा, एएसपी

पानीपत: वैसे तो गुरु और शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्तों में से एक माना जाता है. लेकिन, कुछ सनकी छात्र एकतरफा प्यार में कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ऐसा एक मामला हरियाणा के पानीपत जिले में सामने आया है. जहां, अपनी महिला प्रोफेसर से एक तरफा प्यार में पागल छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस सनकी छात्र ने एक तरफा प्यार में अपनी महिला प्रोफेसर से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: पानीपत में स्कूल के अंदर छात्र ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग के चलते उठाया कदम, लड़की के घरवालों के खिलाफ FIR

पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. जहां, से कोर्ट के आदेशों पर आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी छात्र ने पुलिस को बताया कि उसे कॉलेज समय से ही शिक्षिका अच्छी लगती थी. वह महिला प्रोफेसर से एक तरफा प्यार करता था. वह टीचर के साथ जिंदगी बिताना चाहता था. हालांकि उसे यह भी पता था कि टीचर शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.

बता दें कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर चांदनी बाग थाना पुलिस की एक महिला जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल कविता को एसपी ने विभागीय जांच के बाद लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही मामले की जांच दूसरे जांच अधिकारी को दी गई थी. मामला दर्ज होने के बावजूद जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल कविता ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था.

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: पिता ने बेटी को दम तोड़ने तक पीटा, पत्नी के मायके जाने से था परेशान

महिला प्रोफेसर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पानीपत की एक कॉलोनी की रहती है. साल 2017 में वह एक कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी की शुरुआत की थी, जिसे उसने बाद में छोड़ दिया था. कॉलेज में पढ़ने वाले अर्पित जैन नाम का छात्र उसे हर समय उसे परेशान करता था और गलत नियत रखता था. इस बारे में उसने छात्र के परिजनों को भी बताया था, जिस पर परिजनों से डांटा भी था.

महिला प्रोफेसर के अनुसार आरोपी अर्पित 10 जून को उसके घर में घुस आया और उसके साथ गलत हरकत की. साथ ही उसके बेटे को उठा ले जाने की धमकी देकर फरार हो गया. इसके बाद वह रोजाना अलग-अलग फोन नंबर और अलग-अलग ईमेल आईडी से उसे मैसेज भेजने लगा. आरोपी उसे और उसके बेटे को जबरदस्ती उठाकर ले जाने की धमकी देने सहित एसिड अटैक, किडनैपिंग, रेप करने की भी धमकियां दे रहा था. इस मामले में आखिरकार पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

महिला प्रोफेसर ने शिकायत दी थी की करीब 6 साल से एक युवक उसे परेशान कर रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी छात्र को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान युवक ने बताया कि वह प्रोफेसर के पास ही पढ़ता था और वह उससे एकतरफा प्यार करने लगा. जब आरोपी छात्र को पता चला कि महिला प्रोफेसर शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं, उसके बावजूद वह महिला प्रोफेसर के साथ जिंदगी बिताना चाहता था. इसीलिए वह उसे रेप करने और जान से मारने की धमकी दे रहा था ताकि वह इसके साथ रहने के लिए राजी हो जाए. फिलहाल पुलिस आगामी जांच में जुटी है. - मयंक मिश्रा, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.