ETV Bharat / state

पानीपत के मतलौडा में गार्ड ब्लाइंड मर्डर का एक आरोपी गिरफ्तार, बीड़ी ना देने से खफा होकर उतारा था मौत के घाट

पानीपत के मतलौडा में चौकीदार के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मतलौडा थाना पुलिस ने बुधवार को हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Chowkidar Murdered in Matlauda
Chowkidar Murdered in Matlauda
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 23, 2023, 7:52 PM IST

पानीपत: मतलौडा गांव के रहने वाले चौकीदार जयमल की हत्या की वारदात का पर्दाफाश करते हुए थाना मतलौडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी नीरज पुत्र केहर सिंह मतलौडा का ही रहने वाला है. मंगलवार देर शाम कवि रोड से पुलिस ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल की. थाना मतलौडा प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि राजेंद्र पुत्र जयमल ने शिकायत देकर बताया था कि उसका पिता जयमल गांव के ठेकेदार रणबीर के पास जोहड़ पर चौकीदार के रूप में काम करता था.

शिकायतकर्ता के मुताबिक उसका पिता जयमल 15 अगस्त की देर शाम करीब 8 बजे घर से जोहड़ पर गया था. 16 अगस्त की सुबह उसे सूचना मिली की उसके पिता का शव जोहड़ में तैर रहा है. उसने जाकर शिनाख्त की तो शव उसके पिता का ही था, जिसके सिर में चोट के निशान थे. उसे शक है कि उसके पिता की अज्ञात आरोपियों ने चोट मारकर हत्या कर शव जोहड़ में फेंका है.

ये भी पढ़ें- दोस्ती के लिए 'खून' का खून, दोस्त की पिटाई से नाराज युवक ने अपने ही बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर आरोपी नीरज पुत्र केहर सिंह, निवासी मतलौडा को कवि रोड पर रजवाहे के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि आरोपी ने अपने गांव के दोस्त अजय पुत्र महाबीर के साथ मिलकर चौकीदार जयमल की हत्या की थी.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी नीरज ने बताया कि उसकी अजय के साथ काफी समय से दोस्ती है. 15 अगस्त की देर शाम अजय उसको बाइक पर गांव में 100 नंबर चौक पर मिला. जहां पर उन दोनों ने शराब पार्टी करने की योजना बनाई. देर शाम करीब 9 बजे आरोपी नीरज साथी आरोपी अजय के साथ बाइक पर बाइपास रोड पर गउशाला के पास शराब ठेके पर गया. आरोपी नीरज को वहां पर गांव नारा निवासी साथी प्रदीप मिल गया. उसने प्रदीप को 15 अगस्त की पार्टी देने के लिए कहा तो प्रदीप ने शराब ठेके से शराब की एक बोतल दिलवा दी.

ये भी पढ़ें- फल विक्रेता का अपहरण कर हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

आरोपी नीरज व अजय ठेके से शराब की दो बोतल और खाने का सामान लेकर बाइक से कवि रोड पर जोहड़ पर बने बरामदे पर पहुंचे. जहां पर चौकीदार जयमल मिला. जयमल ने दोनों को वहां शराब पीने से मना किया तो आरोपियों ने जयमल को शराब पीने का प्रलोभन दिया. शराब पीने के दौरान आरोपी नीरज ने चौकीदार जयमल से बीड़ी पिलाने के लिए कहा तो जयमल ने मना करने के साथ ही गाली देकर बात की. तभी आरोपी नीरज ने साथी आरोपी अजय के साथ मिलकर चौकीदार जयमल से मारपीट शुरू कर दी.

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मारपीट के दौरान उन्होंने जयमल का सिर पकड़कर दीवार के कोने में मारा. जयमल के सिर से खून निकलने लगा तो दोनों आरोपियों ने घसीटकर उसको जोहड़ में फेंक दिया और बाइक सहित मौके से फरार हो गए थे. आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने व फरार साथी आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने आरोपी नीरज को कोर्ट में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में स्कूल के अंदर छात्र ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग के चलते उठाया कदम, लड़की के घरवालों के खिलाफ FIR

पानीपत: मतलौडा गांव के रहने वाले चौकीदार जयमल की हत्या की वारदात का पर्दाफाश करते हुए थाना मतलौडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी नीरज पुत्र केहर सिंह मतलौडा का ही रहने वाला है. मंगलवार देर शाम कवि रोड से पुलिस ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल की. थाना मतलौडा प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि राजेंद्र पुत्र जयमल ने शिकायत देकर बताया था कि उसका पिता जयमल गांव के ठेकेदार रणबीर के पास जोहड़ पर चौकीदार के रूप में काम करता था.

शिकायतकर्ता के मुताबिक उसका पिता जयमल 15 अगस्त की देर शाम करीब 8 बजे घर से जोहड़ पर गया था. 16 अगस्त की सुबह उसे सूचना मिली की उसके पिता का शव जोहड़ में तैर रहा है. उसने जाकर शिनाख्त की तो शव उसके पिता का ही था, जिसके सिर में चोट के निशान थे. उसे शक है कि उसके पिता की अज्ञात आरोपियों ने चोट मारकर हत्या कर शव जोहड़ में फेंका है.

ये भी पढ़ें- दोस्ती के लिए 'खून' का खून, दोस्त की पिटाई से नाराज युवक ने अपने ही बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर आरोपी नीरज पुत्र केहर सिंह, निवासी मतलौडा को कवि रोड पर रजवाहे के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि आरोपी ने अपने गांव के दोस्त अजय पुत्र महाबीर के साथ मिलकर चौकीदार जयमल की हत्या की थी.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी नीरज ने बताया कि उसकी अजय के साथ काफी समय से दोस्ती है. 15 अगस्त की देर शाम अजय उसको बाइक पर गांव में 100 नंबर चौक पर मिला. जहां पर उन दोनों ने शराब पार्टी करने की योजना बनाई. देर शाम करीब 9 बजे आरोपी नीरज साथी आरोपी अजय के साथ बाइक पर बाइपास रोड पर गउशाला के पास शराब ठेके पर गया. आरोपी नीरज को वहां पर गांव नारा निवासी साथी प्रदीप मिल गया. उसने प्रदीप को 15 अगस्त की पार्टी देने के लिए कहा तो प्रदीप ने शराब ठेके से शराब की एक बोतल दिलवा दी.

ये भी पढ़ें- फल विक्रेता का अपहरण कर हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

आरोपी नीरज व अजय ठेके से शराब की दो बोतल और खाने का सामान लेकर बाइक से कवि रोड पर जोहड़ पर बने बरामदे पर पहुंचे. जहां पर चौकीदार जयमल मिला. जयमल ने दोनों को वहां शराब पीने से मना किया तो आरोपियों ने जयमल को शराब पीने का प्रलोभन दिया. शराब पीने के दौरान आरोपी नीरज ने चौकीदार जयमल से बीड़ी पिलाने के लिए कहा तो जयमल ने मना करने के साथ ही गाली देकर बात की. तभी आरोपी नीरज ने साथी आरोपी अजय के साथ मिलकर चौकीदार जयमल से मारपीट शुरू कर दी.

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मारपीट के दौरान उन्होंने जयमल का सिर पकड़कर दीवार के कोने में मारा. जयमल के सिर से खून निकलने लगा तो दोनों आरोपियों ने घसीटकर उसको जोहड़ में फेंक दिया और बाइक सहित मौके से फरार हो गए थे. आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने व फरार साथी आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने आरोपी नीरज को कोर्ट में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में स्कूल के अंदर छात्र ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग के चलते उठाया कदम, लड़की के घरवालों के खिलाफ FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.