ETV Bharat / state

ढाबे पर कहासुनी के बाद 4 युवकों ने एक शख्स को घोंपा चाकू, अस्पताल जाते वक्त पिता की गोद में तोड़ा दम

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 1:26 PM IST

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया (Murder In Panipat) है. हत्या की इस वारदात को अंजाम देने का आरोप चार युवकों पर लगा है. चारों आरोपी युवक वारदात के बाद मौके से फरार हो गए.

Murder In Panipat
पुलिस ने इस मामले चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पानीपत: समालखा के पट्‌टीकल्याणा गांव में स्थित एक ढाबे पर कहासुनी के बाद 4 युवकों ने एक युवक की चाकूओं से गोद कर हत्या कर (Youth killed in Panipat) दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं घायल युवक के परिजन उसे एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए निकले. युवक ने पिता को आरोपियों का नाम बताते बताते दम तोड़ दिया. मृतक के पिता ने इस बात की कंप्लेन पुलिस को दी है.

पुलिस को दी कंप्लेन में मृतक युवक के पिता ने बताया कि वह डिकाडला गांव के रहने वाले हैं. उनका 28 साल बेटा नितेश शादीशुदा था. नितेश यूपी के सहारनपुर में आईबी नाम की कंपनी में नौकरी करता था. उनका बेटा कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था. बीती रात करीब साढ़े 11 बजे पिता को सूचना मिली की उनके बेटे नितेश को पट्‌टीकल्याणा गांव के पास जीटी रोड पर स्थित एक ढाबे पर भोड़वाल माजरी गांव के रहने वाले प्रवीन पुत्र साधूराम और उसके करीब 4 साथियों ने मिलकर चाकू मार दिया है.

ढाबे पर कहासुनी के बाद 4 युवकों ने एक को घोंपा चाकू, अस्पताल जाते वक्त पिता की गोद में तोड़ा दम

सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे. वे फौरन अपने बेटे नितेश को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल के लिए लेकर चल पड़े. मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही नितेश की रास्ते में ही मौत हो गई. पिता का कहना है कि घायल अवस्था के दौरान नितेश ने उन्हें झगड़ा करने वाले का नाम बताया था.

ये भी पढ़ें-महिला और उसकी 18 महीने की बेटी की आग में जलने से मौत, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एक नामजद सहित चार अन्यों लोगो के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं शव का पंचनामा भरवा कर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है. शव का आज पोस्टमार्टम होगा.

ये भी पढ़ें-भाभी के साथ थे पति के अवैध संबंध, रोड़ा बनी पत्नी तो उतारा मौत के घाट

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: समालखा के पट्‌टीकल्याणा गांव में स्थित एक ढाबे पर कहासुनी के बाद 4 युवकों ने एक युवक की चाकूओं से गोद कर हत्या कर (Youth killed in Panipat) दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं घायल युवक के परिजन उसे एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए निकले. युवक ने पिता को आरोपियों का नाम बताते बताते दम तोड़ दिया. मृतक के पिता ने इस बात की कंप्लेन पुलिस को दी है.

पुलिस को दी कंप्लेन में मृतक युवक के पिता ने बताया कि वह डिकाडला गांव के रहने वाले हैं. उनका 28 साल बेटा नितेश शादीशुदा था. नितेश यूपी के सहारनपुर में आईबी नाम की कंपनी में नौकरी करता था. उनका बेटा कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था. बीती रात करीब साढ़े 11 बजे पिता को सूचना मिली की उनके बेटे नितेश को पट्‌टीकल्याणा गांव के पास जीटी रोड पर स्थित एक ढाबे पर भोड़वाल माजरी गांव के रहने वाले प्रवीन पुत्र साधूराम और उसके करीब 4 साथियों ने मिलकर चाकू मार दिया है.

ढाबे पर कहासुनी के बाद 4 युवकों ने एक को घोंपा चाकू, अस्पताल जाते वक्त पिता की गोद में तोड़ा दम

सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे. वे फौरन अपने बेटे नितेश को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल के लिए लेकर चल पड़े. मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही नितेश की रास्ते में ही मौत हो गई. पिता का कहना है कि घायल अवस्था के दौरान नितेश ने उन्हें झगड़ा करने वाले का नाम बताया था.

ये भी पढ़ें-महिला और उसकी 18 महीने की बेटी की आग में जलने से मौत, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एक नामजद सहित चार अन्यों लोगो के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं शव का पंचनामा भरवा कर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है. शव का आज पोस्टमार्टम होगा.

ये भी पढ़ें-भाभी के साथ थे पति के अवैध संबंध, रोड़ा बनी पत्नी तो उतारा मौत के घाट

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.