पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी में घर के पास खेल रहे तीन साल के एक बच्चे को अगवा कर उसे जलती सिगरेट से दागने वाले नशेड़ी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बच्चे को तांबे के तारों से बांधकर उसके हिप्स (कूल्हे) को कई जगहों से जलती सिगरेट से झुलसा दिया था. सेक्टर-14 थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विजय कुमार कुमार व पुलिस चौकी इंचार्ज सेक्टर-16 उप निरीक्षक मान सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी के पहचान बच्चे के पड़ोस में ही रहने वाले गोविंदा के रूप में हुई है.
1 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-14 में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 व भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) के तहत केस दर्ज किया था. आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था. गिरफ्त में आने के बाद आरोपी से आगामी पूछताछ के लिए पुलिस ने उसे आज अदालत में पेश कर उसका एक दिन का रिमांड हासिल किया है.
नशे का आदी है आरोपी
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार आरोपी राजीव कॉलोनी निवासी गोविंदा ने बच्चे को अगवा कर नशे की हालत में पहले उसे तांबे की तार से बांधा और फिर उसे पीछे से जलती सिगरेट से कई बार दागा. बच्चे के पेट पर उसे तार से बांधने के निशान भी छप गए थे और हिप्स पर जलती सिगरेट लगने से बच्चा बुरी तरह झुलस गया था.
चाकू दिखाकर धमकाने से परिवार डरा
इससे पहले बच्चे के साथ घिनौनी हरकत करने के बाद आरोपी ने जब उसे वापस घर छोड़ा था तो परिवार ने बच्चे के पीछे पट्टी बंधी देखी. मां के पूछने पर आरोपी ने बताया कि उसे कुत्ते ने काट लिया. साथ ही आरोपी ने बच्चे के परिवार को धमकाया कि वे बच्चे का इलाज सरकारी अस्पताल में नहीं कराएंगे और न ही पुलिस को शिकायत देंगे. आरोपी ने चाकू दिखाकर परिवार को डराया-धमकाया. यहां तक की बच्चे की मां से मारपीट भी की. डरने के कारण परिवार सरकारी अस्पताल जाने के बजाय बच्चे का पास के ही एक डॉक्टर से इलाज कराने लगा.
पार्षद की मदद से की शिकायत
आरोपी कॉलोनी में काफी समय से नशा तस्करी के मामलों में शामिल रहा है. बच्चे से हैवानियत की घटना बीती 9 जनवरी की बताई गई है, जबकि पीड़ित परिवार ने पुलिस को 10 दिन बाद मामले की शिकायत दी. वह भी उस समय जब स्थानीय पार्षद दलवीर वाल्मीकि घटना का पता लगने पर पीड़ित परिवार से मिले. इसके बाद उन्होंने परिवार को साथ लेकर सेक्टर 17 पुलिस चौकी में शिकायत दिलवाई.
बच्चे के पिता की जुबानी
पीड़ित बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया था कि वो पेशे से मजदूर मिस्त्री है. आरोपी गोविंदा ने उनके बच्चे को अगवा करने के बाद उसे तांबे के तार से बांधकर बीड़ी और सिगरेट से कई जगह से जलाया. यहां तक कि आरोपी ने बच्चे को गैस वाले लाइटर से भी दागने की कोशिश की. आरोपी गोविंदा कॉलोनी में लंबे समय से नशा तस्करी के मामलों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस और लड़ाई-झगड़ों के चार-पांच केस दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में नशेड़ी पड़ोसी की हैवानियत, 3 साल के मासूम को जलती सिगरेट से दागा
इसे भी पढ़ें : मेरा क्या कसूर था 'मां'...1 महीने के मासूम पर पहले ब्लेड से वार, फिर ज़मीन पर पटककर की हत्या