ETV Bharat / state

Panipat Crime News: पानीपत में 6 शातिर चोर गिरफ्तार, गुब्बारे बेचने के बहाने दिन में करते थे रेकी, तरीका जानकर रह जायेंगे हैरान - पानीपत में चोरी

Panipat Crime News: पानीपत में पुलिस ने कच्छा-बनियान गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ में दो मामले का खुलासा भी हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. बेहद शातिराना और योजनाबद्ध तरीके से ये लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

Kachha Baniyaan gang panipat
पानीपत में कच्छा बनियान गैंग
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 8:58 PM IST

पानीपत: पुलिस की सीआईए-2 टीम ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरोह के सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ में पानीपत और सोनीपत में की गई एक-एक वारदात का खुलासा हुआ है. पकड़े गये आरोपी बेहद शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें- पानीपत: बुटीक संचालिका के घर से 35 लाख की ज्वेलरी ले उड़े चोर

सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने बीते जून महीने में थाना इसराना क्षेत्र के अंतगर्त गवालड़ा गांव में एक घर से नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसम मामले में गवालड़ा निवासी रविंद्र ने शिकायत देकर बताया था कि वो 23 जून को रोजाना की तरह अपने पेट्रोल पंप से रात 10 बजे घर आया था. पेट्रोल पंप से लाई करीब एक लाख रुपए की नकदी उसने अलमारी में रख दी थी. इसके बाद वो खाना खाकर सो गया था. देर रात करीब 2:15 बजे कमरे में किसी के घुसने की आवाज आई. जब वो उठा तो कमरे में एक व्यक्ति था.

रविंद्र के मुताबिक एक व्यक्ति बाहर खड़ा था. उसने जैसे ही शोर मचाया तो वो व्यक्ति छत से नीचे उतरकर भाग गया. उसने पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने किसी चीज से उसके चेहरे पर वार कर दिया. चोट लगने के बाद वो नीचे गिर गया. उसने घर वालों को आवाज लगाई. जब तक घर वाले मौके पर पहुंचते तब तक चोर भाग गया था. पीड़ित ने चोरों की संख्या 5 से 6 बताई थी.

ये भी पढ़ें- पानीपत: पुलिस ने किया ज्वैलर के घर हुई चोरी का खुलासा, ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही सीआईए-2 की टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पानीपत सहित आस-पास के जिलों में अपने सभी सोर्स एक्टिव कर दिए. टीम ने 12 जुलाई को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर सोनीपत की सेक्टर 12 झुग्गी में रह रहे मध्य प्रदेश के मूलनिवासी आरोपी अजय पुत्र बाला और रजित पुत्र बल्लू को पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियो ने गिरोह में शामिल दो महिलाओं सहित 6 साथियों के इस लूट में शामिल होने की बात बताई.

पूछताछ में आरोपियों ने इस वारदात के अलावा जून में सोनीपत के गांव गुमड़ में रात के समय एक मकान से नकदी व सोने के जेवरात चोरी करने की बात भी स्वीकार की. इस मामले में सोनीपत के गन्नौर थाने में मुकदमा दर्ज है. पुलिस टीम ने दोनों आरोपी महिलाओं को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

ऐसे देते थे चोरी को अंजाम- रिमांड के दौरान आरोपियों से खुलासा हुआ कि आरोपी दिन के समय गुब्बारे बेचने के बहाने रेकी करते थे. गांव व कॉलोनी के बाहरी घरों को चिन्हित कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी वारदात के समय गुलेल साथ रखते हैं और शरीर पर केवल कच्छा व बनियान ही पहनते हैं. गिरोह के आधे आरोपी घर के बाहर व गली में खड़े होकर नजर रखते थे. वारदात के दौरान अगर घर में कोई सदस्य उठ जाए या फिर गली में कुत्ते पीछे लग जाएं तो आरोपी उन पर गुलेल से प्रहार करके भाग जाते थे.

ये भी पढ़ें- पानीपत: घर की छत पर सो रहा था परिवार, नीचे से चोरों ने लाखों के गहने पर कर दिया हाथ साफ

पानीपत: पुलिस की सीआईए-2 टीम ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरोह के सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ में पानीपत और सोनीपत में की गई एक-एक वारदात का खुलासा हुआ है. पकड़े गये आरोपी बेहद शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें- पानीपत: बुटीक संचालिका के घर से 35 लाख की ज्वेलरी ले उड़े चोर

सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने बीते जून महीने में थाना इसराना क्षेत्र के अंतगर्त गवालड़ा गांव में एक घर से नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसम मामले में गवालड़ा निवासी रविंद्र ने शिकायत देकर बताया था कि वो 23 जून को रोजाना की तरह अपने पेट्रोल पंप से रात 10 बजे घर आया था. पेट्रोल पंप से लाई करीब एक लाख रुपए की नकदी उसने अलमारी में रख दी थी. इसके बाद वो खाना खाकर सो गया था. देर रात करीब 2:15 बजे कमरे में किसी के घुसने की आवाज आई. जब वो उठा तो कमरे में एक व्यक्ति था.

रविंद्र के मुताबिक एक व्यक्ति बाहर खड़ा था. उसने जैसे ही शोर मचाया तो वो व्यक्ति छत से नीचे उतरकर भाग गया. उसने पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने किसी चीज से उसके चेहरे पर वार कर दिया. चोट लगने के बाद वो नीचे गिर गया. उसने घर वालों को आवाज लगाई. जब तक घर वाले मौके पर पहुंचते तब तक चोर भाग गया था. पीड़ित ने चोरों की संख्या 5 से 6 बताई थी.

ये भी पढ़ें- पानीपत: पुलिस ने किया ज्वैलर के घर हुई चोरी का खुलासा, ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही सीआईए-2 की टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पानीपत सहित आस-पास के जिलों में अपने सभी सोर्स एक्टिव कर दिए. टीम ने 12 जुलाई को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर सोनीपत की सेक्टर 12 झुग्गी में रह रहे मध्य प्रदेश के मूलनिवासी आरोपी अजय पुत्र बाला और रजित पुत्र बल्लू को पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियो ने गिरोह में शामिल दो महिलाओं सहित 6 साथियों के इस लूट में शामिल होने की बात बताई.

पूछताछ में आरोपियों ने इस वारदात के अलावा जून में सोनीपत के गांव गुमड़ में रात के समय एक मकान से नकदी व सोने के जेवरात चोरी करने की बात भी स्वीकार की. इस मामले में सोनीपत के गन्नौर थाने में मुकदमा दर्ज है. पुलिस टीम ने दोनों आरोपी महिलाओं को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

ऐसे देते थे चोरी को अंजाम- रिमांड के दौरान आरोपियों से खुलासा हुआ कि आरोपी दिन के समय गुब्बारे बेचने के बहाने रेकी करते थे. गांव व कॉलोनी के बाहरी घरों को चिन्हित कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी वारदात के समय गुलेल साथ रखते हैं और शरीर पर केवल कच्छा व बनियान ही पहनते हैं. गिरोह के आधे आरोपी घर के बाहर व गली में खड़े होकर नजर रखते थे. वारदात के दौरान अगर घर में कोई सदस्य उठ जाए या फिर गली में कुत्ते पीछे लग जाएं तो आरोपी उन पर गुलेल से प्रहार करके भाग जाते थे.

ये भी पढ़ें- पानीपत: घर की छत पर सो रहा था परिवार, नीचे से चोरों ने लाखों के गहने पर कर दिया हाथ साफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.