पानीपत: जिले में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बता दें कि पानीपत के कच्चा कैम्प में पत्नी पर गलत नजर रखने पर एक युवक की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. इसी रंजिश में करीब डेढ़ साल पहले आरोपी ने युवक के साथ झगड़ा किया था. तब पुलिस के सामने दोनों में समझौता हो गया था.
बताया जा रहा है कि अब फिर आरोपी ने रंजिश के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के घर धावा बोल दिया. परिवार ने मेन गेट बंद करके अपनी जान बचाई. मारपीट करने में सफल ना होने पर आरोपियों ने रात के समय घर के बाहर खड़ी कार को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया. पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया थाने में केस दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: बहन को अश्लील मैसेज भेजने का विरोध किया तो चाकू मारकर किया घायल
पीड़ित परिवार ने बताया कि उसकी कार घर के बाहर खड़ी रहती है. रात करीब एक बजे उन्होंने कमरे की लाइट बंद की. पीड़ित परिवार ने बताया कि पहले से ही दो युवक घर के बाहर घूम रहे थे. लेकिन हमने ध्यान नहीं दिया. कमरे की लाइट बंद होते ही शीशा टूटने की आवाज सुनाई दी.
जब पीड़ित युवक दौड़कर बाहर आया तो दो लोग कार का शीशा तोड़कर कार में पेट्रोल डाल रहे थे. जब तक वह कार के पास पहुंचा तो आरोपियों ने आग लगा दी और भाग गए. पीड़ित युवक ने बताया कि शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और पानी डालकर आग बुझाई.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर 6 बदमाशों ने युवक पर लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात