पानीपत: समालखा में एक दोस्त ही दोस्त का हत्यारा निकला. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मुराद की हत्या के आरोप में उसके दोस्त सनी को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है. अभी यही मालूम हुआ है कि शराब पीकर दोनों में झगड़ा हो गया था. इसी के चलते सनी ने तेजधार हथियार से मुराद की हत्या कर दी.
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुराद जिसकी उम्र 18 साल है वो खाना खाकर कल शाम को घर से निकला था. सुबह उसका शव माता पुरी रोड पर खून से लथपथ हालात में मिला.
ये भी पढे़ं- कृषि कानूनों के खिलाफ असंध में किसानों ने खोला मोर्चा, दहन किया पीएम का पुतला
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जाकर घटना स्थल का जायजा लिया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. तो उसने आया कि इस युवक की तेजधार हथियार से हत्या की गई है. मृतक मुराद पुत्रसकरू मुरादाबाद जिले का रहने वाला था जो समालखा में मजदूरी का काम करते था.
डीएसपी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी के आधार पर मामले का खुलासा हुआ है. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. सीआईए प्रभारी वीरेंद्र और चौकी प्रभारी राजकुमार की टीम इस मामले में लगातार जांच कर रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.