ETV Bharat / state

पानीपत: अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार - पानीपत अवैध हथियार

पानीपत के CIA 2 पुलिस की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं.

illegal weapon accused arrest panipat
illegal weapon accused arrest panipat
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:03 PM IST

पानीपत: CIA 2 पुलिस की टीम ने गस्त के दौरान अनाज मंडी पानीपत मे अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान विनोद पुत्र रणधीर सिंह वासी नांगल खेड़ी जिला पानीपत के रुप मे हुई. आरोपी से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर बरामद हुई हैं. आरोपी को अदालत मे पेश किया गया जिसके बाद जेल भेज दिया गया हैं.

ये भी पढ़ें:पानीपत पुलिस ने अवैध शराब बेच रहे शख्स को दबोचा

बताया जा रहा हैं कि CIA 2 पुलिस की टीम को गस्त के दौरान अनाज मंडी पानीपत मौजूद थी कि गुप्त सुचना मिली कि विनोद पुत्र रणधीर सिंह वासी नांगल खेड़ी पानीपत एक मोटरसाइकिल पर अवैध असला लिए हुए घूम रहा है. जो अभी NFL रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से विकास नगर की ओर आएगा इस सूचना पर ASI ने साथी के विकास नगर T POINT पर नाकाबंदी शुरू कर दी.

पुलिस चेकिंग के दौरान एक नौजवान लड़का NFL रेलवे ब्रिज की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और एकदम सामने खड़ी पुलिस टिम को देखकर घबरा कर मोटरसाइकिल वापिस मोड़ने लगा तो ASI ने शक के आधार पर साथी की मदद से काबू करके नामपता पूछा तो उसने अपना नाम विनोद पुत्र रणधीर सिंह वासी नांगल खेड़ी जिला पानीपत बतलाया, युवक मोटरसाईकिल के दस्तावेज भी नहीं दिखा सका.

ये भी पढ़ें:पानीपत: 50 किलो चुरा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार, कोर्ट ने दोनों को भेजा जेल

पुलिस तलाशी लेने पर युवक से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर मिला जो आरोपी से असला रखने के बारे में लाइसेंस की मांग की गई तो कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाया जिस पर पुलिस ने मुकदमा नम्बर 54, धारा 25/54/59 A. ACT थाना औधोगिक सेक्टर 29 पानीपत में मामला दर्ज किया गया.

पानीपत: CIA 2 पुलिस की टीम ने गस्त के दौरान अनाज मंडी पानीपत मे अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान विनोद पुत्र रणधीर सिंह वासी नांगल खेड़ी जिला पानीपत के रुप मे हुई. आरोपी से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर बरामद हुई हैं. आरोपी को अदालत मे पेश किया गया जिसके बाद जेल भेज दिया गया हैं.

ये भी पढ़ें:पानीपत पुलिस ने अवैध शराब बेच रहे शख्स को दबोचा

बताया जा रहा हैं कि CIA 2 पुलिस की टीम को गस्त के दौरान अनाज मंडी पानीपत मौजूद थी कि गुप्त सुचना मिली कि विनोद पुत्र रणधीर सिंह वासी नांगल खेड़ी पानीपत एक मोटरसाइकिल पर अवैध असला लिए हुए घूम रहा है. जो अभी NFL रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से विकास नगर की ओर आएगा इस सूचना पर ASI ने साथी के विकास नगर T POINT पर नाकाबंदी शुरू कर दी.

पुलिस चेकिंग के दौरान एक नौजवान लड़का NFL रेलवे ब्रिज की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और एकदम सामने खड़ी पुलिस टिम को देखकर घबरा कर मोटरसाइकिल वापिस मोड़ने लगा तो ASI ने शक के आधार पर साथी की मदद से काबू करके नामपता पूछा तो उसने अपना नाम विनोद पुत्र रणधीर सिंह वासी नांगल खेड़ी जिला पानीपत बतलाया, युवक मोटरसाईकिल के दस्तावेज भी नहीं दिखा सका.

ये भी पढ़ें:पानीपत: 50 किलो चुरा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार, कोर्ट ने दोनों को भेजा जेल

पुलिस तलाशी लेने पर युवक से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर मिला जो आरोपी से असला रखने के बारे में लाइसेंस की मांग की गई तो कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाया जिस पर पुलिस ने मुकदमा नम्बर 54, धारा 25/54/59 A. ACT थाना औधोगिक सेक्टर 29 पानीपत में मामला दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.