पानीपत: पाथरी गांव के युवक का अपहरण करके गोली मारकर घायल करने के आरोप में सीआईए गोहाना ने आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रवीण छतैहरा गांव का रहने वाला है. जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेशकर एक दिन की रिमांड पर लिया है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि पानीपत जिले के पाथरी गांव निवासी पृथ्थी सिंह ने 30 अक्टूबर को थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि उसका बेटा अमित अपनी गाड़ी से बुटाना पुलिस चौकी में गया था. जहां से तीन पुलिस कर्मचारी अमित के साथ गाड़ी में बैठकर गोहाना कोर्ट में गए थे. जब वो लघु सचिवालय की पार्किंग में था उसी दौरान आरोपी अपहरण करके अमित को अपने साथ ले गए थे. अमित के नंबर पर बार-बार कॉल की गई, लेकिन फोन बंद मिला.
शिकायत पर बीरेंद्र उर्फ बिंद्रा, जोगेंद्र निवासी बिचपड़ी, मनीष, संदीप और जोगेंद्र निवासी पाथरी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद सीआईए में नियुक्त एसआई जलजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपी विरेंद्र उर्फ बिंद्र और अजीत उर्फ नांहा को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि शराब के ठेके और रुपये के लेन-देन को लेकर उनका झगड़ा चल रहा था. इसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरप्तार किया है.
ये भी पढ़िए: करनाल अनाज मंडी की एसबीआई शाखा में चोरों ने की चोरी की नाकाम कोशिश, पुलिस कर रही है जांच
बता दें कि आरोपियों ने अमित का अपहरण 30 अक्टूबर को किया था. उसी दिन अमित के पिता ने शिकायत दे दी थी. तीसरे दिन अमित घायल अवस्था में लाठ-जौली नहर के पास मिला था. आरोपियों ने उसको करीब तीन गोली मारी थी. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. तीन गोली लगने के कारण अमित की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.