ETV Bharat / state

प्यार में रोड़ा बना मामा, तो भांजी ने प्रेमी संग मिलकर खौलता पानी डाला, बुरी तरह झुलसा पीड़ित - भांजी ने मामा पर खौलता हुआ पानी डाला

पानीपत में पसीना रोड की डीके कॉलोनी का निवासी मामा अपनी भांजी को गलत रास्ते पर जाने से रोकना चाहता था. लेकिन भांजी को उसके प्रेमी के पास जाने से रोका तो, भांजी ने मामा पर उबलता हुआ पानी डाल दिया. जिसकी वजह से वो काफी हद तक झुलस गया.

boiling water on maternal uncle in Panipat Pasina Road colony
भांजी ने मामा पर खौलता हुआ पानी डाला
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 8:07 PM IST

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में पसीना रोड की डीके कॉलोनी में एक मामा को अपनी भांजी को प्रेम प्रसंग के मामले में टोकना भारी पड़ गया. दरअसल, मामा ने भांजी और उसके प्रेमी को धमकाया, तो भांजी ने मामा पर खौलता हुआ पानी डाला. जिसकी वजह से वो काफी झुलस गया. उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह पसीना रोड की डीके कॉलोनी का रहने वाला है और वह एक कॉर्टन फैक्टरी में काम करता है. कॉलोनी में ही उत्तम नाम के युवक का मेडिकल स्टोर है. जिससे उसकी भांजी के प्रेम संबंध है. भांजी अक्सर उसके पास उठती-बैठती है. उसके लिए खाना भी बना कर ले जाती है. जिस बारे में अनेकों बार दोनों को समझा लिया. उत्तम को डांट-फटकार भी लगाई. कई बार झगड़े की नौबत भी बनी. पीड़ित का कहना है कि उसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था, कि उसकी भांजी महज 17-18 साल की उम्र में ही गलत राह पर चल पड़ी. अभी उसे समझाने की उम्र है, इसलिए वह लगातार उसे समझाता था.

ये भी पढ़ें: अतीक की हत्या करने वाले शूटर लवलेश की मां बोली-गलत दोस्तों की संगत ने मेरे बेटे को बिगाड़ा

पूरे परिवार में सबसे ज्यादा वो ही उसे रोकता-टोकता था. मगर भांजी, उत्तम के कहे पर चलती थी. शनिवार को भी उसने भांजी और उत्तम को डांटा था. इसी का बदला लेने के लिए भांजी ने उस पर खोलता हुआ पानी डाल दिया. जिससे वह काफी झुलस गया है. पीड़ित का कहना है कि भांजी ने ऐसा उत्तम के ही कहने पर किया है.

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में पसीना रोड की डीके कॉलोनी में एक मामा को अपनी भांजी को प्रेम प्रसंग के मामले में टोकना भारी पड़ गया. दरअसल, मामा ने भांजी और उसके प्रेमी को धमकाया, तो भांजी ने मामा पर खौलता हुआ पानी डाला. जिसकी वजह से वो काफी झुलस गया. उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह पसीना रोड की डीके कॉलोनी का रहने वाला है और वह एक कॉर्टन फैक्टरी में काम करता है. कॉलोनी में ही उत्तम नाम के युवक का मेडिकल स्टोर है. जिससे उसकी भांजी के प्रेम संबंध है. भांजी अक्सर उसके पास उठती-बैठती है. उसके लिए खाना भी बना कर ले जाती है. जिस बारे में अनेकों बार दोनों को समझा लिया. उत्तम को डांट-फटकार भी लगाई. कई बार झगड़े की नौबत भी बनी. पीड़ित का कहना है कि उसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था, कि उसकी भांजी महज 17-18 साल की उम्र में ही गलत राह पर चल पड़ी. अभी उसे समझाने की उम्र है, इसलिए वह लगातार उसे समझाता था.

ये भी पढ़ें: अतीक की हत्या करने वाले शूटर लवलेश की मां बोली-गलत दोस्तों की संगत ने मेरे बेटे को बिगाड़ा

पूरे परिवार में सबसे ज्यादा वो ही उसे रोकता-टोकता था. मगर भांजी, उत्तम के कहे पर चलती थी. शनिवार को भी उसने भांजी और उत्तम को डांटा था. इसी का बदला लेने के लिए भांजी ने उस पर खोलता हुआ पानी डाल दिया. जिससे वह काफी झुलस गया है. पीड़ित का कहना है कि भांजी ने ऐसा उत्तम के ही कहने पर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.