पानीपत: पानीपत के नांगलखेड़ी विकास नगर की रहने वाली एक नवविवाहिता के सल्फास खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जहां विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज में कार न देने के चलते सल्फाश खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह 8 बजे की है, घटना के बाद ससुराल पक्ष ने विवाहिता को एक निजी अस्पताल में भर्ती तो करवाया, लेकिन उन्हें जानकारी 3 बजे दी गई. जब तक मृतका सोनिका की मौत हो चुकी थी.
8 महीने पहले की थी शादी
परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपनी लड़की सोनिका की शादी 19 फरवरी 2019 को की थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर बार-बार प्रताड़ित कर थे. सोनिका के पिता ने बताया कि मृतका का पति स्कूटी पर नौकरी करने के लिए जाता था तो कहता था कि स्कूटी पर जाने में उनकी इंसल्ट होती है. परिजनों ने ससुराल पक्ष के चार लोगों सास, ससुर समेत मृतका के पति और ननद के खिलाफ योजना बनाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं परिजनों ने पुलिस पर भी धीमी कार्रवाई करने के आरोप लगाए है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
वहीं मामले को लेकर डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाकर विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिसमें परिजनों की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी का कहना है कि मृतक विवाहिता का पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में चुनाव आयोग की लापरवाही के चलते मतदाता नहीं डाल पाए वोट