फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत पिछली बार की तुलना में कम रहा है. 1169 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. अगर बात करें वोटिंग प्रतिशत की तो हरियाणा का कुल मतदान प्रतिशत 68.30 रहा तो वहीं फरीदाबाद जिले में 48.2 फीसदी वोट पड़े है.
आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कई कोशिशें की है. यहां तक कि प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाया गया है. लेकिन फरीदाबाद में निर्वाचन आयोग की लापरवाही सामने आई है. जिसके चलते मतदाताओं को बिना वोट डाले ही घर जाना पड़ा है.
बिना वोट डाले मतदाता गए घर
दरअसल हुआ यह कि निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने मतदाताओं को पोलिंग बूथ में फोन ले जाने से मना कर दिया था. जिसकी जानकारी इनको पहले से ही नहीं थी. इनको फोन लेकर अंदर जाने की अनुमति भी नहीं थी. इसके बाद कई मतदाता बिना वोट डाले ही घर चले गए.
मत प्रतिशत में आई कमी
इस गंभीर विषय पर फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार गुलाब सिंह से बात की गई तो उन्होंने विश्लेषण करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग जिला प्रशासन की यह बहुत बड़ी लापरवाही है, जिससे इस बार का मतदान प्रतिशत घटा.
मतदाताओं को पहले नहीं दी गई जानकारी
इससे पहले मतदाता चुनाव में वोटिंग के दौरान फोन लेकर आते थे. लेकिन इस बार फोन अंदर ले जाना सख्त मना कर दिया है, जिसकी जानकारी पहले से नहीं दी गई थी. अगर इस की जानकारी पहले से दी होती तो मतदाता अपने साथ फोन लेकर नहीं आते.
ये भी जाने- फतेहाबाद में 'रिकॉर्ड तोड़' मतदान, हरियाणा में सबसे ज्यादा 76.9 % वोटिंग दर्ज