पानीपत: हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है. मरीज ज्यादा हैं और अस्पतालों में बेड कम. इसी को देखते हुए सरकार लगातार कोविड अस्पताल बना रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पानीपत में गुरु तेग बहादुर कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया.
ये भी पढे़ं- हिसार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 500 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 300 बेड की क्षमता है. इस अस्पताल को पानीपत रिफायनरी के सहयोग से बनाया गया है. अस्पताल के उद्घाटन के बाद सीएम मनोहर लाल ने संबंधित अधिकारियों के साथ अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में जनता के लिए बने कोविड अस्पताल के लिए जमीन देने के लिए बाल जटान गांव की पंचायत का भी धन्यवाद किया. मुख्यमंत्री ने आम जनता से अपील करते हुए कहा की कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग करें. सीएम ने कहा कि इस लड़ाई में सभी को साथ आना होगा.