पानीपत: शहर में सांसद द्वारा हर सर हेलमेट मुहिम की शुरुआत की गई, जिसमे 18 साल के युवाओं का लर्निंग लाइसेंस बनते ही मुफ्त में हेलमेट दिए गए. इस मुहिम के द्वारा उनके जीवन को सुरक्षा प्रदान की जा रही है. मुहिम के तहत सांसद का लक्ष्य अपने लोकसभा क्षेत्र में 40 हजार हेलमेट बांटना है और अभी तक 800 हेलमेट बांटे जा चुके हैं.
बता दें कि सांसद संजय भाटिया की मुहिम हर सर हेलमेट के तहत रविवार को पानीपत की जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता ने 18 साल के युवाओं को मुफ्त में हेलमेट वितरित किए. उन्होंने कहा कि सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र में जिन युवाओं का लर्निंग लाइसेंस बन जाता है उनको फोन कर बुलाया जाता है और मुफ्त में हेलमेट दिए जाते हैं.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस मुहिम के तहत बच्चे सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे ही वह गाड़ी चलाना शुरू करता है और उसके हेलमेट की आदत पड़ जाती है तो वो लगातार यह आदत को बनाए रखता है. इसी मुहिम के तहत अभी तक 800 हेलमेट बांट चुके हैं. करनाल सांसद संजय भाटिया बरोदा चुनाव में व्यस्त होने के चलते आज नहीं पहुंच पाए थे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में दो दिन तक रहेगी राहुल गांधी की यात्रा, जानिए क्या रहेगा रूट ?