पानीपत: पानीपत की पालिका बाजार स्थित एक शोरूम से 4 दिन पहले मोबाइल चोरी करने वाले युवक को शनिवार को बाजार में घूमता देख शोरूम के सेल्समैन ने पकड़ लिया. युवक को पकड़ कर शोरूम में लाया गया. जब युवक से मोबाइल के बारे में पूछताछ की तो युवक ने अपनी जेब से चाकू निकाल लिया और एक सेल्समैन को चाकू मार कर वहां से फरार हो गया.
तहसील कैंपर निवासी 19 वर्षीय अर्जुन ने बताया कि वो काफी समय से पालिका बाजार में स्थित एक शोरूम में सेल्समैन की नौकरी कर रहा है. 4 दिन पहले आरोपी युवक ग्राहक बनकर शोरूम पर आया था और चार्जिंग पर लगा मोबाइल चोरी कर कर ले गया था.
मोबाइल ना मिलने पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें एक युवक मोबाइल को चुराता हुआ दिखाई दिया. शनिवार को वही युवक बाजार में घूमता हुआ पाया गया और उसे वो पकड़ कर आपने शोरूम पर ले आया. जहां चोर चाकू से वारकर मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़िए: नकली नोट सप्लाई करने के फिराक में था युवक, गुरुग्राम पुलिस इस तरह किया गिरफ्तार
जब चोर का पीछा किया तो उसने जीटी रोड पर आकर चाकू दिखाकर एक बाइक सवार को रोका और उसके पीछे बैठकर फरार हो गया. फिलहाल अर्जुन को पानीपत के सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.