पानीपत: सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र के बबैल गांव के पास एक कार लूटने का मामला सामने आया है. सोनीपत जिले के गन्नौर खंड निवासी रविंद्र ने शिकायत में बताया कि वह सुनौली अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था. जब वह पानीपत से नूरवाला स्थित अपने भाई से मिलने के लिए बबैल रोड से जा रहा था तभी रास्ते में तीन चार बदमाश उसे कंबल ओढ़ कर बैठे दिखाई दिए.
ये भी पढ़े-कैथल: जमीन हड़पने के लिए भाई ने ही भाई की करवाई हत्या, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
जैसे ही कार उनके नजदीक गई तो उनमे से एक आरोपी उसकी गाड़ी के सामने आकर लेट गया. गाड़ी के ब्रेक लगते ही तीनों बदमाश ईंट पत्थर से उसकी कार पर हमला करना लगे. शीशे तोड़ने के बाद उन्होंने उस पर भी पत्थर से हमला कर दिया. अपनी जान बचाने के लिए वह साथ लगते नाले में कूद गया. तभी बदमाश उसकी सेंट्रो कार लेकर फरार हो गए.
रविंद्र ने फोन कर नूरवाला में स्थित अपने भाई को इस घटना के बारे में बताया और मौके पर उसके भाई और अन्य लोगों के पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सेक्टर 13-17 थाने में मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.