पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में फ्लोरा चौक पर चिकन कॉर्नर पर श्रमिक की हत्या के मामले में नाबालिग आरोपी को थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस ने बुधवार को फ्लोरा चौक से गिरफ्तार किया है. थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि जावेद शाहपुर उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जो कि पानीपत में किराए के घर में रहता था. संदीप कॉलोनी फ्लोरा चौक ने थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में शिकायत देकर बताया था कि उसका साला तनवीर निवासी सरीपुर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल का है. जिसका परिवार पिछले करीब 20-22 साल से पानीपत में फ्लोरा चौक पर रमेश कॉलोनी में रहता है.
तनवीर सेक्टर 29 की एक फैक्ट्री में पांच-छह साल से क्लिपिंग का काम करता था. वह चिकन खाता था. पड़ोसी नाबालिग की फ्लोरा चौक पर मुर्गे की दुकान है. चिकन लेते समय पैसे के लेनदेन को लेकर साले तनवीर की नाबालिग चिकन कॉर्नर संचालक के साथ कहासुनी हो गई थी. 28 मई की शाम को तनवीर चिकन लेने के लिए दुकान पर गया, तो नाबालिग चिकन कॉर्नर संचालक ने इसी रंजिश में तनवीर पर मुर्गे काटने वाले चाकू से 5 से 6 वार किये.
सिवाह निवासी नरेंद्र पुत्र रघुबीर तनवीर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर गया. जहा से हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टर ने पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया. तनवीर को टोल प्लाजा के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान 29 मई को उसकी मौत हो गई. जावेद की शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने नाबालिग आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे.
इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार को नाबालिग आरोपी को सेक्टर 29 में फ्लोरा चौक से गिरफ्तार कर डिटेन किया. तो उसने हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा. डिटेन के दौरान नाबालिग आरोपी ने बताया कि 28 मई को उसकी दुकान पर तनवीर मीट लेने के लिए आया. उसने तनवीर से पूरे पैसे मांगे तो वह पैसे ना देकर गाली गलौच करने लगा.
ये भी पढ़ें: सावधान! नाबालिग बहन ने 12 साल के भाई को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देने वाली है वजह
उसने मुर्गे काटने वाली छुरी से तनवीर पर वार किये और छुरी सहित मौके से फरार हो गया था. बाद में इलाज के दौरान तनवीर की मौत हो गई थी. फिलहाल नाबालिग आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मुर्गे काटने वाली छुरी बरामद कर पुलिस टीम ने आज नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह मधुबन भेजा गया.