पानीपत: मॉडल टाउन में 14 साल के बच्चे ने 14 साल के ही बच्चे की गला दबा कर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चों के बीच पंखे के नीचे लेटने को लेकर झगड़ा हो गया था.
झगड़े में दोनों ने एक दूसरे का गला पकड़ लिया और इस दौरान एक की दम घुट जाने से मौत हो गई. 14 वर्षीय बच्चो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज अतर सिंह ने बताया कि मृतक के माता-पिता गांव जोशी स्थित एक डेयरी में काम करते थे. दोनों बच्चों की उम्र 14 वर्ष बताई गई है. बीती रात दोनों बच्चे मॉडल टाउन स्थित मालिक की कोठी में सो रहे थे कि पंखे के नीचे लेटने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया.
झगड़े में दोनों ने एक दूसरे का गला दबा दिया. जिससे मूल रूप से बिहार के अररिया जिले के रहने वाले धीरेन पुत्र धर्मेंद्र की मौत हो गई. पुलिस ने सरकारी अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी बच्चे को हिरासत में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.