पानीपत: कभी कभी खुद के बनाए रिश्ते भी ऐसा जख्म दे जाते हैं, जो जिंदगी भर कभी नहीं भरते. ऐसे ही एक मामले में पानीपत की कोर्ट ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले मुंहबोले मामा को 20 साल की सजा सुनाई है. जज सुखप्रीत सिंह की कोर्ट ने दोषी को सजा सुनाते हुए उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. पानीपत कोर्ट का फैसला के अनुसार दोषी द्वारा जुर्माना नहीं देने पर उसे 3 साल की अतिरिक्त सजा भी भुगतनी होगी.
जानकारी के अनुसार दोषी मामा ने अपनी नहाती हुई भांजी का मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिया था. आरोपी ने इसे वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग के साथ बार-बार दुष्कर्म किया और फिर ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड भी करने लगा. पानीपत में अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में 8 मार्च 2020 को मॉडल टाउन पुलिस थाना पानीपत में नाबालिग छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी.
पढ़ें : सोनीपत में महिला से गैंगरेप मामला: चार साल से फरार मोस्टवांटेड सुखबीर उर्फ संजय राजस्थान से गिरफ्तार
पुलिस को दी शिकायत में 17 वर्षीय छात्रा ने बताया कि उसकी उम्र 17 साल है और वह एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है. उसके घर में करीब 6-7 साल से उसके मुंहबोले मामा और उसकी पत्नी किराए पर रहते थे. छात्रा की मां ने उसे अपना मुंहबोला भाई बनाया हुआ था. पीड़िता छात्रा उसको मामा व उसकी पत्नी को मामी कहती थी. करीब 1 साल पहले जब पीड़िता की मां किसी काम से बाहर गई हुई थी और छात्रा बाथरूम में नहा रही थी. इसी दौरान किराएदार ने मोबाइल से उसकी वीडियो बना ली और आपत्तिजनक फोटो खींच लिए.
छात्रा को शक हुआ तो उसने फोटो डिलीट करने को कहा, लेकिन उसने फोटो डिलीट नहीं किए. वह छात्रा को धमकी देने लगा कि अगर उसका कहना नहीं मानेगी तो वह फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर देगा और उसे पूरी कॉलोनी में बदनाम कर देगा. छात्रा को बदनामी का डर दिखाकर उसने छात्रा के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया.
पढ़ें : करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई: हांसी का इंस्पेक्टर 1 लाख की रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने डरा धमकाकर अलग-अलग समय में कई बार दुष्कर्म किया था. इसके बाद छात्रा को ब्लैकमेल करते हुए वह 1 लाख रुपए की डिमांड करने लगा. पीड़ित छात्रा के रुपए देने से मना करने पर आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी दी. जिससे छात्रा परेशान और बीमार रहने लगी. परेशान बेटी को देखकर मां ने जब उससे बात की तो छात्रा ने अपनी मां को पूरी वारदात के बारे में बताया और पुलिस में केस दर्ज कराया था.