पानीपत: जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जहां आम लोगों के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं अतिरिक्त उपायुक्त ने मीडिया के लिए भी एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी भी बात को लेकर पैनिक ना फैलाएं और ना ही कोई ऐसी बात लिखें जिससे आम लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो.
अगर ऐसा किसी संस्थान या पत्रकार द्वारा किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा ऐसे मौके पर आप सब को सहयोग करना होगा. साथ में ये भी चेतावनी दी कि नागरिक अस्पताल में एक सीमा तक पत्रकार जा सकते हैं. उससे आगे कैमरा माइक व अन्य सामान लेकर ना जाएं. ये हम सब के लिए उचित रहेगा.
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. सभी पत्रकार केवल उसी से संपर्क कर जानकारी लें और पुष्टि करें. अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मीडिया केवल सच्चाई को दिखाएं.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में पहला CORONA पॉजिटिव केस आया सामने
प्रिंट मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रीति सबरवाल ने कहा कि पिछले 2 दिन से जिस तरह की खबरें छप रही हैं वो सच्चाई से परे हैं. किसी भी खबर को लिखने से पहले नोडल एजेंसी या समक्ष अधिकारी से जानकारी जरूर ले लें.
इसके साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि अगर उन्हें कोई कमियां स्वास्थ्य विभाग की नजर आती हैं तो वो उनको भी जरूर दिखाएं. साथ ही प्रशासन को इस बारे में आगाह करें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उनकी किसी खबर से समाज में पैनिक या अफरा-तफरी ना फैले.